1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 10:54:06 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बाकी है। दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस दिन पूरे राज्य की निगाहें पटना के एएन कॉलेज पर टिकी होंगी, जहां जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाएगी। काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एएन कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने दिए कड़े निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि काउंटिंग के दिन विधि-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आदेश दिया। एएन कॉलेज के आसपास बैरिकेडिंग, पार्किंग, ड्रॉप गेट और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि सभी कार्य Standard Operating Procedure (SOP) के अनुसार पूरे किए जाएं ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
काउंटिंग के दिन एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
डीएम ने बताया कि काउंटिंग के दिन कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। इसके तहत पावर सप्लाई, अग्निशमन, मेडिकल टीम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जाएगी, ताकि भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। इसके साथ ही हेल्प डेस्क और मॉनिटरिंग टीम लगातार सक्रिय रहेगी।
सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिला प्रशासन ने हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की निगरानी के लिए दो-दो पदाधिकारियों को तैनात किया है। प्रत्येक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।
सुरक्षा और मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि काउंटिंग डे के लिए पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कॉलेज के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी। मतगणना के दिन प्रशासन ने कॉलेज परिसर को नो-एंट्री जोन घोषित किया है। केवल अधिकृत व्यक्तियों और एजेंटों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सभी प्रवेश द्वारों पर सघन जांच की व्यवस्था की गई है।
कुल मिलाकर 14 नवंबर को पटना के एएन कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा, बिजली, सफाई, और चिकित्सा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी — एनडीए या महागठबंधन।