1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 10:57:44 AM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं। उससे पहले कई एग्जिट पोल्स आए हैं, जिनमें ज्यादातर में जेडीयू और भाजपा की लीडरशिप वाले एनडीए को आगे बताया गया है। लेकिन कुछ सर्वे ऐसे भी हैं, जो महागठबंधन को मजबूती दिखा रहे हैं। बता दें कि, Journo Mirror के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 130-140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यदि अंतिम परिणाम भी यही रहे, तो यह अधिकांश एग्जिट पोल्स के अनुमान को गलत साबित कर देगा।
दरअसल, यूट्यूब चैनल न्यूज पिंच की ओर से किए गए सर्वे में टाइट फाइट की उम्मीद जताई गई है। इस सर्वे में खासकर कुछ हॉट सीटों पर नजर रखी गई है। मोकामा सीट का हाल सबसे चर्चित है। यहां से बाहुबली अनंत सिंह को हार का सामना करना पड़ सकता है। इस सीट से उनके विरोधी के रूप में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद से उम्मीदवार हैं और उनकी जीत की भविष्यवाणी की गई है। चुनाव के दौरान ही दुलारचंद यादव की हत्या की घटना सामने आई थी और इसी मामले में अनंत सिंह को जेल में रखा गया था। अंतिम दिनों में उनके प्रचार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी नीलम सिंह ने संभाली। देखना यह होगा कि अनंत कुमार जेल से जीतते हैं या उन्हें दोहरा झटका लगता है, हालांकि उन्होंने इससे पहले भी जेल से चुनाव जीतने का अनुभव किया है।
वहीं, एक और हॉट सीट मनेर है, जहां आरजेडी के दबंग छवि वाले भाई वीरेंद्र की जीत की संभावना जताई गई है। उनका मुकाबला लोजपा-रामविलास के उम्मीदवार जितेंद्र यादव से है। भाई वीरेंद्र यहां लगातार विधायक रहे हैं और हाल ही में उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें पंचायत सचिव से बातचीत के दौरान उनका दबदबा दिखाई दिया। इसी सर्वे में दरभंगा की अलीनगर सीट का भी उल्लेख है, जहां से मैथिली ठाकुर ने सियासी डेब्यू किया है। अनुमान है कि उनका डेब्यू जोरदार हो सकता है और वे जीत हासिल कर सकती हैं।
जेल में रहते हुए भी अनंत सिंह ने महाभोज की तैयारी हाई कॉन्फिडेंस के साथ शुरू कर दी है। उनका कहना है कि उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके लिए हर प्रकार की तैयारी कर रहे हैं, ताकि चुनाव के आखिरी दिनों तक प्रचार का असर बना रहे। पिछले अनुभव के आधार पर, अनंत सिंह पहले भी जेल से चुनाव जीत चुके हैं, और इस बार भी उनके रणनीतिक कदमों पर नजर बनी हुई है।
इस एग्जिट पोल में मोकामा सीट की हलचल दर्शाती है कि बिहार चुनाव सिर्फ नंबरों का खेल नहीं, बल्कि भावनाओं, रणनीति और हाई-स्टेक सियासी खेल का मिश्रण है। देखना यह है कि क्या अनंत सिंह जेल से जीत हासिल कर पाएंगे या उनकी प्रतिद्वंद्वी वीणा देवी उनकी चुनौती को मात दे पाएंगी।
सर्वे में कुछ टाइट फाइट सीटों की भी पहचान की गई है। इन सीटों में कल्याणपुर, ढाका, हरलखी, नरपतगंज, बेनीपुर, बलरामपुर, इस्लामपुर और पालीगंज शामिल हैं। इन सीटों के नतीजे इस चुनाव के निर्णायक साबित हो सकते हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को कुल 121 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 119 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी सीटें किसके खाते में जाती हैं और क्या गेम पलट सकता है। बिहार चुनाव के अंतिम परिणाम आने तक इन हॉट सीटों पर नजर बनी रहेगी, क्योंकि यह राज्य की राजनीतिक तस्वीर तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं।
