Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 11:01:06 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट के 16 मंत्री, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मंगलवार शाम को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है और अब सभी की निगाहें वोटिंग वाले दिन के माहौल पर टिकी हैं।
18 जिलों में वोट, 121 सीटें केंद्र में
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें मदेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं। इन जिलों की कई सीटों पर चौंकाने वाले मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, खासकर वहां जहाँ स्टार उम्मीदवार मैदान में हैं।
16 मंत्रियों का इम्तिहान
पहले चरण में नीतीश कैबिनेट के कुल 16 मंत्रियों की साख दांव पर है। इनमें से 11 मंत्री बीजेपी कोटे से और 5 जेडीयू कोटे से हैं।
बीजेपी के प्रमुख मंत्री:
मंगल पांडे (सीवान)
नितिन नवीन (बांकीपुर)
सम्राट चौधरी (तारापुर)
विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय)
जीवेश मिश्रा (जाले)
संजय सरावगी (दरभंगा शहरी)
सुनील कुमार (बिहारशरीफ)
जेडीयू के प्रमुख मंत्री:
विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन)
श्रवण कुमार (नालंदा)
मदन सहनी (बहादुरपुर)
महेश्वर हजारी (कल्याणपुर)
ये सभी नेता सत्ता और संगठन की प्रतिष्ठा के प्रतीक माने जाते हैं, इसलिए उनकी जीत-हार सीधे तौर पर नीतीश सरकार के प्रदर्शन का पैमाना मानी जाएगी।
पहले चरण की 10 हाई-प्रोफाइल (VIP) सीटों का हाल
1️⃣ तारापुर
यह सीट पूरी तरह सुर्खियों में है क्योंकि यहां से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी सीधी टक्कर आरजेडी के अरुण कुमार साह से है। जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेजप्रताप यादव की पार्टी जेएसजेडी के सुखदेव यादव मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश में हैं।
2️⃣ राघोपुर
तेजस्वी यादव की पारिवारिक परंपरागत सीट। तेजस्वी 2015 और 2020 में यहां जीत दर्ज कर चुके हैं। इस बार भी उनकी टक्कर एनडीए के सतीश यादव से है, जबकि जन सुराज के चंचल कुमार तीसरे मोर्चे की चुनौती दे रहे हैं।
3️⃣ मोकामा
अनंत सिंह की गिरफ्तारी और दुलारचंद यादव की हत्या की वजह से यह सीट विवादों में है। बाहुबली अनंत सिंह (जदयू) बनाम वीणा देवी (आरजेडी), जिनके पति सूरजभान सिंह भी बाहुबली छवि रखते हैं। यह टक्कर बेहद रोचक मानी जा रही है।
4️⃣ अलीनगर
यहाँ पहली बार चुनाव लड़ रही मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर (बीजेपी) मैदान में हैं। उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है। क्षेत्र में मैथिली की लोकप्रियता बीजेपी के लिए बड़ी उम्मीद है।
5️⃣ छपरा
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (आरजेडी) इस सीट को वीआईपी बना चुके हैं। उनके सामने बीजेपी की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता चुनौती पेश कर रही हैं। यह सीट तीन तरफ़ा संघर्ष की ओर बढ़ रही है।
6️⃣ लखीसराय
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार तीसरी बार अपनी जीत दोहराने की कोशिश करेंगे। उनके सामने फिर कांग्रेस के अमरेश कुमार मैदान में हैं। मुकाबला सीधा और प्रतिष्ठात्मक माना जा रहा है।
7️⃣ महुआ
यह सीट खास इसलिए है क्योंकि तेजप्रताप यादव परिवार और पार्टी विवाद के बाद पहली बार यहां से लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर आरजेडी के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन और एनडीए के संजय कुमार सिंह से है। यहां समीकरण बेहद पेचीदा हो चुका है।
8️⃣ बेगूसराय
पूर्व में वामपंथ का गढ़ रही इस सीट पर अब बीजेपी की पकड़ मजबूत बताई जा रही है। बीजेपी के कुंदन कुमार बनाम कांग्रेस की अमिता भूषण, लेकिन जातीय समीकरणों के चलते संघर्ष कड़ा हो गया है।
9️⃣ बांकीपुर
पटना की प्रतिष्ठित सीट। बीजेपी के नितिन नवीन लगातार जीतते आए हैं। उनके सामने इस बार आरजेडी की रेखा गुप्ता हैं। शहरी और युवा वोट इस बार निर्धारक हो सकते हैं।
10️⃣ दरभंगा शहरी
बीजेपी मंत्री संजय सरावगी के खिलाफ जन सुराज ने पूर्व आईपीएस आरके मिश्रा और वीआईपी पार्टी ने उमेश सहनी उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। मिथिलांचल की यह सीट भाजपा की साख से जुड़ी मानी जाती है।
दलवार आंकड़े – कौन कितने मैदान में?
गठबंधन/पार्टी उम्मीदवार
जदयू 57
बीजेपी 48
एलजेपी (रामविलास) 13
राष्ट्रीय लोक मोर्चा 2
कुल एनडीए 120
आरजेडी 71
कांग्रेस 24
वाम दल 14
कुल महागठबंधन 109
जन सुराज 118
वीआईपी 6
भाकपा 6
सीपीएम 3
आईआईपी 2
अन्य शेष उम्मीदवार
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इतने बड़े पैमाने पर चुनाव लड़कर इस चुनाव को और रोचक बना चुकी है।
पहले चरण का मैदान पूरी तरह सजा हुआ है। हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों की भरमार के बीच जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और स्टार प्रचारकों की रैलियां माहौल को और गरम बना रही हैं। 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग के नतीजे तय करेंगे कि नीतीश-भाजपा गठबंधन की सरकार की राह कितनी आसान या कठिन है, और क्या महागठबंधन अपनी जमीन वापस हासिल कर पाता है।