Bihar Election 2025: महिलाओं और युवाओं की ‘दोहरी क्रांति’, रिकॉर्ड वोटिंग से बदला चुनावी समीकरण; कौन बनेगा 'X फैक्टर' Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नीतीश ने लालू-तेजस्वी की बढ़ा दी टेंशन, अब कैसे किला फतह? Bihar News: हमेशा के लिए ख़त्म हुई पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट, बिहार के लोगों को अब एक क्लिक में मिलेगी डाक सेवाएं Bihar Politics : बिहार की 4 सीटों पर NDA और महागठबंधन का नया प्रयोग, देखिए नीतीश-तेजस्वी और मोदी किसे होगा फायदा Sonpur Fair: एशिया के सबसे बड़े मेले का आज होगा उद्घाटन, थियेटर से लेकर नए ब्रीड के पशु-पक्षियों को लेकर रहा है खूब चर्चित; जानिए इस बार क्या है ख़ास Bihar Election 2025 : सम्राट चौधरी बोले – जनता ने आधा आशीर्वाद दे दिया है, बाकी लेने जा रहे हैं, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में जातीय समीकरणों की जंग, 122 सीटों पर ‘जाति बनाम जाति’ का दिलचस्प मुकाबला Bihar Crime News: 'सुनो न भाई जरा मेरी एक हेल्प कर दो...', गर्लफ्रेंड के भाई को दोस्त बना बॉयफ्रेंड करवा रहा था यह काम; अब हो गया बड़ा कांड Bihar News: बिहार के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, माँ-बेटे की मौत Bihar Election 2025 : : आरजेडी कार्यकर्ताओं का श्रेयसी सिंह के कार्यालय के बाहर हंगामा, दर्ज हुआ FIR; एसपी ने दी जानकारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 07:35:37 AM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम 6 बजे थम जाएगा। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1165 पुरुष, 136 महिला और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। जैसे-जैसे मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस चरण में 3.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1.95 करोड़ पुरुष, 1.74 करोड़ महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान 45,399 बूथों पर कराया जाएगा, जिनमें 5326 शहरी और 40,073 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। इनमें से 595 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित, 91 दिव्यांगों द्वारा संचालित, और 316 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है।
दूसरे चरण में कैमूर का चैनपुर, रोहतास का सासाराम, और गया शहर विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक चर्चित हैं, क्योंकि इन तीनों क्षेत्रों में 22-22 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम प्रत्याशी (5-5) वाले छह विधानसभा क्षेत्र हैं—लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमनखी।
इस चरण की 101 सीटें सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। हर बूथ पर औसतन 815 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से मखदुमपुर सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, जहां 2,47,574 मतदाता हैं, जबकि हिसुआ सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 3,67,667 मतदाता वोट डालेंगे।
शनिवार को प्रचार के आखिरी चरण में सियासत ने रफ्तार पकड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव, और चिराग पासवान जैसे बड़े नेताओं ने एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं। दोनों गठबंधनों ने मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अब सभी की निगाहें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार के 20 जिलों में दूसरे चरण के मतदान के साथ राज्य की राजनीति की दिशा तय करने वाला बड़ा फैसला मतदाता करेंगे।