Bihar Election Results : चुनाव आयोग ने जारी किया आधिकारिक डाटा,शुरूआती रुझानों में NDA 5 तो महागठबंधन तीन सीटों पर आगे Bihar Election Results 2025: चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का खाता खुला, NDA को बढ़त Bihar Election result 2025 : शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, कई मंत्री आगे तो कुछ बड़े नेता पीछे Bihar Election Result 2025: मोकामा में दो बाहुबलियों में मुकाबला, शुरुआती रुझान में अनंत सिंह आगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, कई वीवीआईपी सीटों पर कड़ा मुकाबला Bihar Election Results 2025: कौन जीत रहा है और कौन हार रहा? पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM से मतगणना जारी, रुझान आएंगे सामने Bihar Election Counting 2025: कड़ी सुरक्षा और पारदर्शी प्रक्रिया के बीच आज तय होगी नई सरकार, सीएम नीतीश के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, BMP-1 गोरखा बटालियन की तैनाती Patna Traffic: पटना में मतगणना के कारण कई प्रमुख रास्ते बंद, आज घर से निकलने से पहले जान लें रूट Bihar Election Result : बिहार का निर्णायक दिन, पोस्टल बैलट से शुरू होगी मतगणना; पहला रुझान कुछ ही देर में Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान बताएंगे किसकी बनेगी सरकार, ये छह सीटें संकेत देंगी नीतीश या तेजस्वी सरकार?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 07:41:46 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election Result : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का महासंग्राम आज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है। सुबह 8 बजे से पूरे प्रदेश में मतगणना शुरू हो गई है। राज्य भर में सुरक्षा और सतर्कता की कड़ी व्यवस्था के साथ मतगणना केंद्रों के बाहर हलचल तेज है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसके लगभग आधे घंटे बाद ईवीएम की परतें खुलनी शुरू हो जाएँगी। चुनाव आयोग का अनुमान है कि दोपहर तक प्रारंभिक रुझान स्पष्ट हो जाएंगे और शाम तक यह तय हो जाएगा कि बिहार की सत्ता की चाबी महागठबंधन के हाथ में जाएगी या एनडीए की वापसी होगी।
मोतीहारी में दो केंद्रों पर 12 सीटों की गिनती
पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में इस बार दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं—एमएस कॉलेज और डायट मोतीहारी। यहाँ कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती जारी है। सुरक्षा के तीन स्तरीय कड़े प्रबंध किए गए हैं। देर रात से ही शहर के विभिन्न इलाकों में सघन वाहन जांच और गश्ती बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि काउंटिंग स्थलों पर 4 कंपनियाँ CRPF की तैनात हैं। इसके अलावा वाटर टैंकर, अश्रु गैस दस्ता और त्वरित कार्रवाई बल को भी तैनाती दी गई है। पूरे जिले में 20 कंपनियों द्वारा फ्लैग मार्च और जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने सख्ती से कहा कि विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बांका जिले की पांच सीटों पर कड़ी निगरानी
बांका जिले की पाँचों विधानसभा सीटों—बांका, बौसी, अमरपुर, धोरैया और बेलहर—पर भी सुबह से मतगणना शुरू है। प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक तैयारी की है। काउंटिंग हॉल में CCTV कैमरों की व्यवस्था, प्रवेश पर सख्त चेकिंग और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उम्मीदवारों और एजेंटों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने।
मुंगेर: RD & DJ कॉलेज में तीन सीटों की गिनती
मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीटों—मुंगेर, तारापुर और जमालपुर—की मतगणना RD & DJ कॉलेज परिसर में चल रही है। प्रशासन ने सुबह से ही कॉलेज परिसर में सुरक्षा चक्र मजबूत कर दिया है। जिलाधिकारी और एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। सभी टेबलों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कर्मचारी तैनात हैं और किसी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए अतिरिक्त बल मौजूद है।
राजधानी पटना: 14 सीटों की गिनती एक ही केंद्र पर
राजधानी पटना में 14 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती ए.एन. कॉलेज में हो रही है। चूँकि यह राज्य का सबसे बड़ा जिला है, इसलिए सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर प्रशासन विशेष सतर्क है। मतगणना केंद्र के बाहर बेरिकेडिंग की गई है और पुलिस-बलों के साथ-साथ क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी तैनाती पर हैं। दूसरी ओर सहरसा में 4 सीटों की मतगणना 3 अलग-अलग केंद्रों पर की जा रही है।
भागलपुर में चुनावी गर्मी, 7 सीटों के 82 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
भागलपुर जिले में चुनावी माहौल मतगणना के दिन भी तेज है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव और पीरपैंती सीटों की गिनती चल रही है। वहीं बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज सीटों की गिनती महिला आईटीआई, बरारी में जारी है। कुल 7 सीटों से 82 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुछ ही घंटों में उनकी किस्मत का ताला खुलने वाला है। प्रशासन ने यहाँ भी सुरक्षा के तीन लेयर तैयार किए हैं और काउंटिंग हॉल में धारा 144 लागू है।
सियासी समीकरण: महागठबंधन बनाम एनडीए
इस चुनाव में महागठबंधन (एमजीबी) एक बार फिर बड़ी ताक़त के रूप में मैदान में उतरा। आरजेडी 143 सीटों पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 61 सीटों, CPI(ML) 20, VIP 12, CPI 9 और CPI(M) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं दूसरी ओर, एनडीए ने सीटों का बड़ा आक्रामक बंटवारा किया है। बीजेपी और जेडीयू दोनों 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एलजेपी(आर) 29 सीटों पर और HAM तथा RLM 6-6 सीटों पर मैदान में हैं। इस बार मतदान प्रतिशत ने भी राजनीतिक उत्साह बढ़ाया है। पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 68.76% मतदान दर्ज किया गया, जिसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
अब बस रुझानों का इंतजार
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए आज के नतीजे राज्य की राजनीति को नई दिशा देने वाले हैं। शुरुआती रुझानों से पूरे राज्य की नजरें टीवी स्क्रीन और काउंटिंग सेंटर की ओर टिकी हुई हैं। कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव चुना है या फिर एनडीए पर एक बार और भरोसा जताया है।