ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन Patna Pink Bus: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई VIP बस सेवा! इतना सस्ता किराया कि यकीन नहीं होगा! Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह... BN College bomb blast case: पटना बीएन कॉलेज बमकांड का मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, जहानाबाद के दो अन्य छात्र भी हिरासत में Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे Bihar News: शिवहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस Short Term Courses After 12th: 12वीं के बाद करियर की नई राह: शॉर्ट-टर्म कोर्स से जल्दी नौकरी और बढ़िया सैलरी Bihar-Nepal Border: बिहार घुसने की फिराक में 10 से ज्यादा आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट Bihar crime: प्रशिक्षु दारोगा की बहन की हत्या का खुलासा ,बचपन का दोस्त निकला कातिल Patna Junction: कल से बदल जाएगी पटना जंक्शन की यातायात व्यवस्था, अब जाम को कहिए हमेशा के लिए अलविदा

Bihar News: लालू यादव ने बिहार को बदनाम किया...नीतीश कुमार ने बदलाव लाया, पटना में गरजे अमित शाह, कहा- चीनी मिल लगाने को पूरी उर्जा लगा दूंगा

Bihar News: अमित शाह ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है. पटना में आयोजित सहकारी सम्मेलन में उन्होंने लालू-राबड़ी राज पर जोरदार प्रहार किया. शाह ने लालू जी से पूछा, बिहार के लोगों के लिए कुछ किया हो तो बताएं ?

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 30 Mar 2025 12:27:35 PM IST

Bihar News,Bihar News, amit shah in patna, amit shah, bihar vidhansabha election 2025, bihar samachar, today bihar news, सहकारिता सम्मेलन, अमित शाह का बिहार दौरा, बिहार में अमित शाह, अमित शाह की हुंका

- फ़ोटो SELF

Bihar News: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. 29 मार्च की शाम वे पटना पहुंचे. आज बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.  सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी जी नागपुर में हैं. बिहार से नागपुर तक आवाज जानी चाहिए. 2025 के  विधानसभा चुनाव में विजय का संकल्प लेकर बोलिए...भारत माता की जय. 

शाह ने लालू से पूछा-गरीबों के लिए कुछ किए हैं तो बताएं ? 

अमित शाह ने कहा कि लालू जी से पूछना चाहता हूं, बिहार के लोगों के लिए कुछ किया हो तो बताएं, इनलोगों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. गरीबों के हित में जो काम किए हैं, वो मोदी जी ने किया है. उन्होंने, मोदी सरकार में गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को गिनाकर लालू यादव पर प्रहार किया. अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने किसान-महिलाओं, ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में काम किए हैं. सहकारिता मंत्रालय बनाने का काम किसी ने किया वो नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

चीनी मिल लगाने को पूरी उर्जा लगा देंगे- शाह 

गृह मंत्री ने कहा, बिहार ऐसा क्षेत्र हैं जहां भूमि उपजाऊ है. सहकारिता क्षेत्र का बड़ा फायदा बिहार को होने वाला है. लालू जी ने अपने शासनकाल में पूरी सहकारिता को चौपट कर दिए. चीनी मिलें बंद हो गई. चीनी का उत्पादन एक जमाने में तीस प्रतिशत होता था, उसे छह प्रतिशत पर लाने का काम लालू जी ने किया. उन्होंने सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों से आह्वान किया, इस चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनाइए. ढेर सारे चीनी मिलों को पुर्नजीवित करने का काम करेंगे. चीनी मिलों का चालू करने के लिए पूरी उर्जा लगा देंगे. हमने मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है. मक्का किसानों के लिए काम कर रहे हैं. दलहन का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. बिहार आज देश भर में लीची, मशरूम और मखाना में एक नंबर पर है.

लालू-राबड़ी ने बिहार को देश-दुनिया में बदनाम किया 

1990 से लेकर 2005 तक लालू-राबड़ी राज में हत्या-लूट-जातीय नरसंहार, सत्ता पोषित भ्रष्टाचार चला. चारा घोटाला कर लालू यादव ने बिहार को देश-दुनिया में बदनाम करने का काम किया. इनका राज जंगलराज के रूप में जाना जाता है. नीतीश कुमार के 20 सालों में बिहार में बदलाव हुआ. बिहार में चुनाव होने वाले हैं. लालू जी के लिए एक प्रश्न छोड़ कर जाता हूं. बिहार को केंद्र से कितना रू मिला, जब आप केंद्र सरकार में मंत्री थे ? लालू-राबड़ी की सरकार जब-जब आई है, बिहार का विकास अधर में लटक गया है. अब जंगल राज समाप्त हो चुका है. मैं अपील करना चाहता हूं, 2025 के चुनाव में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइए. जदयू और भाजपा मिलकर बिहार को विकास के रास्ते पर तेजी से ले जाएंगे. 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. 


सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आज अमित शाह जी यहां आए हैं. मैं इनका अभिनंदन करता हूं. सहकारिता के क्षेत्र में लाभुकों को विभिन्न लाभ का वितरण किया गया है. साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया है. 2021 में सहकारिता मंत्रालय के गठन के साथ ही सहकारी क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. जिससे काफी लाभ हो रहा है. इसके लिए सहकारिता मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं. 

CM नीतीश ने आगे कहा कि आर्थिक सहायता के रूप में बिहार को कई क्षेत्रों में केंद्रीय सहायता दी गई है. 2025 के बजट में मखाना बोर्ड का गठन और हवाई अड्डा के विकास की घोषणा की गई है. हाल में ही केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट, कोसी-मेची रिवर प्रोजेक्ट और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई है. इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताता हूं. बहुत अच्छा काम बिहार के लिए हो रहा है.  2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. पहले हिंदु-मुस्लिम का झगड़ा होता था.पढ़ाई का कोई इंतजाम नहीं था. वे लोग फालतू काम करते थे. पहले काफी बच्चे पढ़ते थे. इलाज का इंतजाम नहीं था. हमसे गलती हुई, दो बार हम उनलोगों को ले लिए. हम तय कर लिए हैं कि अब गलती नहीं होगी. हम तय कर लिए हैं. हमही लोग के पार्टी में कुछ लोग इधर-उधर कर दिया था. अब गलती नहीं होगी.