Bihar Crime News: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में भीषण चोरी, ताला काटकर लाखों की संपत्ति ले गए चोर

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला समने आया है, जहां दारोगा के घर चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है। जिले के महनार सिनेमा रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने वार्ड संख्या 10 में मिजोरम पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के घर चोरी...

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 24 Dec 2025 11:57:59 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला समने आया है, जहां दारोगा के घर चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है। जिले के महनार सिनेमा रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने वार्ड संख्या 10 में मिजोरम पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा मिथलेश झा के बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। 


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के मुख्य द्वार और कमरे का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और नगदी व कीमती सामान सहित लगभग लाखों रुपये की चोरी की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मिथलेश झा पेंशन से संबंधित कार्य के सिलसिले में घर बंद कर मिजोरम गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया। सुबह पड़ोसियों की नजर टूटे ताले पर पड़ी, जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा चोरी गए सामान का आकलन किया जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।