अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:21:57 PM IST
प्रेम प्रसंग का खूनी मामला - फ़ोटो AI
DARBHANGA: बिहार के एक सरकारी स्कूल में प्रेम प्रसंग का खूनी मामला सामने आया है. स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैडम पर प्रिंसिपल के साथ साथ एक और शिक्षक फिदा हो गये. इस प्रेम कहानी का खूनी अंत हुआ. मैडम से प्यार कर बैठे शिक्षक की हत्या कर दी गयी.
वाकया दरभंगा जिले के सरकारी स्कूल का है, जहां लव ट्राएंगल में शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई. घटना जनवरी महीने की है जब दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान में मर्डर हुआ था. घटना के 55 दिन बाद पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया है. पुलिस की छानबनी में हैरान करने वाली बातें सामने आईं हैं. पुलिस ने शिक्षक की हत्या के आरोप में प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें तीन शूटर भी शामिल हैं.
लव स्टोरी और सुपारी किलर
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने इस कांड का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि ये मामला अदलपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव स्कूल की ही एक शिक्षिका पर फिदा थे. पिछले 28 जनवरी को रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गयी थी.
स्कूल जाते समय फिल्मी स्टाइल में मर्डर
अदलपुर सरकारी स्कूल के शिक्षक रामाश्रय यादव की 28 जनवरी को बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबह-सुबह ये यह घटना तब हुई थी जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे. शूटरों ने उन्हें अपनी बाइक से ओवरटेक कर रोका और फिर सिर में गोली मारकर वहां से निकल गये. जिस समय ये घटना हुई उस समय शिक्षक रामाश्रय यादव के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी.
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस घटना की छानबीन में पता चला कि शिक्षक रामाश्रय यादव के मर्डर के लिए पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी गयी थी. पुलिस छानबीन में शूटर मुकेश यादव को मर्डर करने सुपारी दिए जाने की बात सामने आई है. मुकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग के साथ साथ आपसी रंजिश की भी बात सामने आयी है. दरभंगा के बहेरा निवासी गंगा यादव, लालो यादव और हीरा यादव ने भी शिक्षक को मारने के लिए सुपारी दी थी. गंगा यादव का रामाश्रय से गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चल रहा था. लंबे समय से उनके बीच रंजिश चल रही थी.