BIHAR NEWS: मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी!, पटना एम्स के स्टाफ से CBI ने की पूछताछ BIHAR CRIME: बेतिया में इंटर के छात्र की निर्मम हत्या, चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा BIHAR NEWS: 7115 शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर मिला काउन्सिलिंग का मौका, इस दिन बुलाया गया बिहार में रफ्तार का कहर जारी, मुंगेर और बेतिया में दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर से गायब 5 लड़कियां प्रयागराज से बरामद, सोशल मीडिया देखकर पैसा कमाने के उद्धेश्य से भागी थी पूर्णिया में लहराया 30.5 मीटर ऊंचा तिरंगा, महापौर विभा कुमारी ने किया राष्ट्रीय ध्वज स्थल का उद्घाटन BIHAR CRIME:13 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गया से भागकर दिल्ली में छिपा हुआ था नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सहित हथियारों का जखीरा बरामद Bihar jamin dakhil kharij news: अब दाखिल- खारिज के लिए नही होना पड़ेगा परेशान...सभी CO के लिए फरमान जारी Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले AIMIM के ऐलान ने बढ़ाई महागठबंधन की चिंता, NDA की बल्ले-बल्ले
04-Mar-2025 11:49 PM
भागलपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार चोरों ने ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में पदस्थापित एसआई कन्हैया कुमार खुद ही चोरी के शिकार हो गए। चोरों ने उनके किराए के मकान से उनकी सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोली, सरकारी और निजी लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवर और शैक्षणिक दस्तावेजों समेत कीमती सामान उड़ा लिए।
एसआई कन्हैया कुमार के मुताबिक, 2 मार्च 2025 की रात 10:30 बजे वे गश्ती ड्यूटी पर थे। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे उन्हें अचानक शौच की जरूरत महसूस हुई, तो वे अपनी गश्ती दल और वाहन के साथ अपने रानी तालाब स्थित किराए के मकान पर पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और गोलियों को गोदरेज में बंद कर दिया और ताला लगाकर बाहर निकले। लेकिन इसी दौरान उनके पास थाना के एसआई जितेंद्र कुमार का कॉल आया और लूटकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के निर्देश मिले।
हड़बड़ी में वे बिना हथियार लिए ही घर से निकल गए और इशाकचक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद वे बरारी थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे एक अन्य छापेमारी अभियान में भी शामिल हो गए। गश्ती करते हुए जब वे देर रात अपने मोहल्ले से गुजरे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था।
एसआई जैसे ही अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज का लॉक भी क्षतिग्रस्त था। जब उन्होंने जांच की, तो पाया कि उनकी सरकारी पिस्टल और गोलियों के साथ-साथ एक सरकारी लैपटॉप, निजी लैपटॉप, सोने का चेन, लॉकेट, अंगूठी, चांदी के बर्तन और नकदी समेत कई जरूरी सामान चोरी हो चुके थे। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी चोर ले उड़े। एसआई कन्हैया कुमार के लिखित आवेदन पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में ही केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना में पदस्थापित एसआई रामचंद्र सिंह को सौंपी गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एसआई की सरकारी पिस्टल और गोलियां अब अपराधियों के हाथ में हैं। इससे किसी बड़े अपराध की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह सिर्फ एक साधारण चोरी की वारदात है या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।