अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Mar 2025 11:49:36 PM IST
- फ़ोटो
भागलपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार चोरों ने ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में पदस्थापित एसआई कन्हैया कुमार खुद ही चोरी के शिकार हो गए। चोरों ने उनके किराए के मकान से उनकी सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोली, सरकारी और निजी लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवर और शैक्षणिक दस्तावेजों समेत कीमती सामान उड़ा लिए।
एसआई कन्हैया कुमार के मुताबिक, 2 मार्च 2025 की रात 10:30 बजे वे गश्ती ड्यूटी पर थे। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे उन्हें अचानक शौच की जरूरत महसूस हुई, तो वे अपनी गश्ती दल और वाहन के साथ अपने रानी तालाब स्थित किराए के मकान पर पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और गोलियों को गोदरेज में बंद कर दिया और ताला लगाकर बाहर निकले। लेकिन इसी दौरान उनके पास थाना के एसआई जितेंद्र कुमार का कॉल आया और लूटकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के निर्देश मिले।
हड़बड़ी में वे बिना हथियार लिए ही घर से निकल गए और इशाकचक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद वे बरारी थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे एक अन्य छापेमारी अभियान में भी शामिल हो गए। गश्ती करते हुए जब वे देर रात अपने मोहल्ले से गुजरे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था।
एसआई जैसे ही अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज का लॉक भी क्षतिग्रस्त था। जब उन्होंने जांच की, तो पाया कि उनकी सरकारी पिस्टल और गोलियों के साथ-साथ एक सरकारी लैपटॉप, निजी लैपटॉप, सोने का चेन, लॉकेट, अंगूठी, चांदी के बर्तन और नकदी समेत कई जरूरी सामान चोरी हो चुके थे। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी चोर ले उड़े। एसआई कन्हैया कुमार के लिखित आवेदन पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में ही केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना में पदस्थापित एसआई रामचंद्र सिंह को सौंपी गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एसआई की सरकारी पिस्टल और गोलियां अब अपराधियों के हाथ में हैं। इससे किसी बड़े अपराध की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह सिर्फ एक साधारण चोरी की वारदात है या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।