बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, मधुबनी में चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 10:51:57 PM IST

BIHAR POLICE

मर्डर से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE

MADHUBANI: मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज पॉलिटेक्निक के पास हुई। मृतक की पहचान दीपक साह के रूप में हुई है। 


मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज  पॉलिटेक्निक के पास बेलगाम अपराधियों ने बुधवार की देर शाम चाय दुकानदार दीपक साह को गोली मार दी। दो गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा वही अपराधी मौके से फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद गंभीर हालत में उसे मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। 


जिसके बाद परिजन उसे डीएमसीएच ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान लहरीयागंज पॉलिटेक्निक निवासी स्वर्गीय शंभू शाह के पुत्र 35 वर्षीय दीपक कुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन वापस सदर अस्पताल लौट गये जहां मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पेट में गोली मारी और मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।