रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं Bihar Ias Officer: बिहार के 16 DM समेत 37 IAS अफसर जा रहे 25 दिनों की ट्रेनिंग में, पूरी लिस्ट देखें.... बेटे को मंत्री बनाने पर उपेंद्र कुशवाहा का भारी विरोध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी Bihar Winter Session 2025 : बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र 3 से 5 दिसंबर तक, जानिए क्या रहेगा इस बार मुख्य एजेंडा
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 08 Jan 2025 05:00:11 PM IST
DRI की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE
BIHAR: मुजफ्फरपुर DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल बॉर्डर से 80 लाख रुपये मूल्य के इंसानी बालों की एक खेप जब्त की है, जिसे चीन ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई तब की गई जब एक ट्रक मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर को पार करने की कोशिश कर रहा था।
ट्रक के एक गुप्त तहखाने में 1680 किलोग्राम इंसानी बाल छिपाकर रखे गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे मुजफ्फरपुर में पूछताछ जारी है।
DRI सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक में तस्करी कर मानव बालों की एक खेप मधुबनी बॉर्डर से नेपाल ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर DRI ने मधवापुर में नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा और बोरों में पैक 1680 किलो मानव बाल बरामद किया। जांच में पता चला है कि जब्त किए गए बाल तिरुपति से खरीदे गए थे। चीन में भारतीय इंसानी बालों से बने विग की अधिक मांग है, क्योंकि ये टिकाऊ होते हैं और इसलिए महंगे बिकते हैं।
DRI सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्हें बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर ट्रक को जब्त किया गया। मौके से मुर्शिदाबाद के रहमान और गया के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर बिहार के एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर DRI द्वारा इंसानी बाल जब्त करने का यह पहला मामला है।
यह भी पता चला है कि तस्कर पहले बंगाल से म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते बालों की तस्करी करते थे। लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा इस रूट पर सख्ती किए जाने के बाद, तस्करों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से तस्करी करने का नया रास्ता खोज निकाला था। मधुबनी बॉर्डर इलाके में तस्करी का एक मजबूत नेटवर्क सक्रिय है, जो कई बार SSB (सीमा सुरक्षा बल) पर भी हमला कर चुका है।