Bihar Smart Meter : बकाया बिल के कारण बंद 1.79 लाख मीटर फिर होंगे चालू, मात्र इतने रुपये का रिचार्ज और बन जाएगा काम INDIAN RAILWAY: इस साल शुरू होगी 6 नई ट्रेनें, स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर का नाम शामिल Bihar News : प्रदेश में अब सब्जी व्यवसायी भी नहीं हैं सुरक्षित, दिनदहाड़े इतने लाख लूटकर बदमाश फरार IT RAID : हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब Police encounter: दही गोप हत्या मामले में फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके में हड़कंप Bihar News : बीए की छात्रा से हैवानियत, हथियार दिखाकर वर्षों तक हुआ शोषण Bihar Weather: सावधान ! बिहार में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP
13-Feb-2025 02:44 PM
Bihar News: सारण के सोनपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां इंटर की परीक्षा दिलाने के बाद प्रेमी उसे मामा के घर छोड़ने चला गया। तभी उसकी जबरन शादी करवा दी गयी। पकड़ौआ वियाह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
बताया जाता है कि 19 साल की लड़की दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौन धर्मागत गांव की रहने वाली है और 22 साल का लड़का राजीव दिघवारा थाना क्षेत्र के रायपट्टी का निवासी है। दोनों के बीच पिछले 2 साल से लव अफेयर चल रहा था। लड़की इंटर की परीक्षा देने अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ गई थी। सोनपुर के रामसुंदर दास महिला कॉलेज में सेंटर था।
राजीव उसे सेंटर तक पहुंचाता और फिर उसे घर छोड़ने जाता था। लेकिन इस बार जब एग्जाम खत्म हुआ तब लड़की घर जाने की जगह राजीव से कहा कि तुम मुझे मेरी मामी के घर छोड़ दो। जिसके बाद राजीव सोनी को लेकर जैसे ही मामी के घर पहुंचा लड़की का मामा ने दोनों को देख लिया।
भांजी को एक लड़के के साथ देख उसने जबरन राजीव को पकड़कर अपने घर ले गये जहां घंटों हंगामे के बाद लड़का और लड़की को पहलेजा घाट स्थित राम जानकी मंदिर ले गये और जबरन शादी करवा दी। लेकिन इस शादी से युवक खुश नहीं था। शादी के बाद दोनों की फोटो ली गयी।
जिसके बाद राजीव ने गले में पहने माला को उतारने लगा तब लड़की की मामी ने माला उतारने से मना कर दिया। इस दौरान उसने कहा कि जैसा आप बोले हम किये अब माला उतारने दें। माला उतारने की बात को देकर लड़की की मामी और लड़के के बीच बहस होने लगी। लेकिन लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों के दबाव के चलते लड़का को झुकना पड़ गया।
शादी के बाद लड़की को उसके ससुराल विदा किया गया। इस पकड़ौआ वियाह की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं। बताया जाता है कि सोनी जिस स्कूल में पढ़ती थी उसी स्कूल में राजीव का दोस्त पढ़ता था। अपने दोस्त के साथ वो एक दिन स्कूल गया था उसी समय सोनी को उसने देखा फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
दोनों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे को शेयर किया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ मोबाइल पर घंटों बातें करने लगे। फोन पर बात करते-करते कब दोनों के बीच प्यार पनपा किसी को पता नहीं चला। पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी परिजनों तक को नहीं थी। दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे।
जब से इंटर की परीक्षा चल रही है तब से राजीव अपनी गर्लफ्रेंड सोनी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचा रहा था। परीक्षा केंद्र से लड़की के घर की जगह वो उसके मामा के घर पहुंच गया जहां दोनों को एक साथ देख मामा गुस्सा हो गया और दोनों को मंदिर में ले जाकर शादी रचा दी।