1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Jul 2025 07:23:28 PM IST
शराब की बड़ी खेप बरामद - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
ROHTAS: खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां जोरावरपुरा से पुलिस ने जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगे एक बोलेरो से बंटी-बबली शराब बरामद किया है। राजनीतिक पार्टी की गाड़ी से शराब की बड़ी खेप मिलने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि काराकाट के जोरावरपुर में एक ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हुई थी। हादसे के बाद बोलेरो पर सवार लोग और ड्राइवर मौके से फरार हो गये। लेकिन गाड़ी में बंटी-बबली शराब को छोड़कर चले गये।
ट्रक और बोलेरो की टक्कर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोलेरो की छानबीन की तब उसमें रखे 185 पीस बंटी-बबली शराब को जब्त किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब देखा कि बोलेरो में कोई भी नहीं था और पास में वह ट्रक भी लगी हुई थी जिससे बोलेरो की टक्कर हुई थी। बोलेरो को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। क्योंकि बोलेरो के पीछे पूरे शीशे पर प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ जन सुराज पार्टी का पोस्टर लगा हुआ था।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में कैसे बंटी-बबली शराब की इतनी बड़ी खेप लाई गयी थी, जो जनसुराज का पोस्टर लगे गाड़ी में रखी गयी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हुई। लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे आगे चलाना बेहद मुश्किल था।
बोलेरो पर सवार लोग हड़बड़ी में गाड़ी में रखे बंटी बबली शराब को छोड़ गये जिसे हादसे के बाद पुलिस ने बरामद किया है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि "बंटी-बबली" नामक शराब का 175 टेट्रा पैकेट और एक अन्य ब्रांड का 10 पैकेट शराब बरामद हुआ है। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज लिखा हुआ गाड़ी के अंदर से शराब मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।






जन सुराज पार्टी का बड़ा स्टीकर लगी एक बोलेरो गाड़ी से 185 पैकेट अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है। गाड़ी के पिछले शीशे पर प्रशांत किशोर की तस्वीर और जन सुराज का पोस्टर भी लगा हुआ था।#जनसुराज #प्रशांतकिशोर #शराबकांड #BiharNews #IllegalLiquor #StickerPolitics pic.twitter.com/cEhKu2xlQu
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 19, 2025