1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 20 Mar 2025 04:08:54 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: सासाराम की कोर्ट ने 25 साल पूर्व हत्या के एक मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वर्ष 2001 में नासरीगंज थाना के बलिगामा में गौशाला में मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में राजकुमारी देवी नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सासाराम के एडीजे-13 प्रमोद कुमार पांडे की कोर्ट ने त्रिभुवन चौधरी तथा उनके पुत्र दिग्विजय चौधरी को यह सजा सुनाई है। वही 60-60 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तीन अभियुक्तों को बरी कर दिया है।
बता दें कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त राजन चौधरी की पहले ही हत्या हो चुकी है। राजन चौधरी की हत्या का आरोप इस कांड के सूचक पर ही लगा है। जो मामला अभी कोर्ट में लंबित है। लेकिन आज एडीजे-13 के कोर्ट ने दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।