ब्रेकिंग न्यूज़

TRAIN NEWS : आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग से जुड़ी बातें क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 182 पैसेजर्स को बनाया बंधक, 20 पाक सैनिकों की हत्या का दावा पटना से बेगूसराय की दूरी होगी कम, हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए नया रूट तैयार RBI Currency update: अगर आपके पास भी हैं 100-200 रुपये... तो जानिए क्या बड़ा बदलाव होने वाला है? पटना में एलाइसिया मेडिकल का होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, आर्म्स बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई आधुनिक सुविधाओं से लैस पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, इतने रूपये रखा गया है किराया Aman Saw Gangster: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम, अब पुलिस एनकाउंटर में खत्म हुआ गैंगस्टर अमन साव का आतंक VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर मंथन

Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव को देखने के लिए खचाखच भरा था कोर्ट रूम...जज के एक सवाल पर फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में बीते दिनों गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्टर रान्या राव ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट रूम में पेशी के दौरान एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगीं।

Ranya Rao Gold Smuggling Case

11-Mar-2025 12:06 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को डीआरआई ने कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान रान्या राव को देखने के लिए वकील से लेकर बहुत सारे लोग कोर्ट रूम में पहुंचे। इस मामले की सुनवाई के दौरान जब रान्या राव को कोर्ट रूम में पेश किया गया तो जज ने उनसे एक सवाल पूछा जिसके बाद अभिनेत्री अदालत में फूट-फूटकर रोने लगीं।


 रान्या राव जब कोर्ट रूम में जज के सामने खड़ी थीं तो उसके चेहरे पर टेंशन साफ नजर आ रही थी। जैसे ही कोर्ट रूम में विशेष न्यायालय (आर्थिक अपराध) के जज विश्वनाथ सी गौदार पहुंच और उन्होंने रान्या राव से पूछा कि क्या डीआरआई की तीन दिन की हिरासत के दौरान उनके साथ शारीरिक या मानसिक दुर्व्यवहार किया गया। रान्या राव जो पहले शांत दिख रही थीं, इस सवाल पर अचानक रोने लगीं। रान्या ने जज को बताया कि मुझे मौखिक रूप से धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि डीआरआई ने मुझे शारीरिक रूप से परेशान नहीं किया, लेकिन पूछताछ के दौरान मौखिक रूप से धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर मैंने यह नहीं किया या वह नहीं किया, तो परिणाम बुरे होंगे।


रान्या के आरोपों पर डीआरआई के एक अधिकारी ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि रान्या पूछताछ को उत्पीड़न के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के हर पल का वीडियो रिकॉर्ड किया गया ह।  हां, हमने उनसे उनके नियमित विदेशी दौरों के बारे में पूछताछ की है, लेकिन वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रही हैं। हमने ट्रैवल हिस्ट्री जैसे डॉक्यूमेंट के आधार पर सवाल पूछे हैं, फिर भी, वह सहयोग करने से इनकार कर रही हैं। अधिकारी ने कहा कि यह सुनकर, रान्या ने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रही हैं। जिसके बाद जज ने रान्या से कहा कि हम दोनों पक्षों को सुनेंगे। अदालत कभी भी एक पक्ष को सुनकर निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी।


आपको बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। रान्या राव दुबई से ये सौना लेकर लौटी थीं। बरामद सोने की कीमत 14.56 करोड़ रुपये आंकी गई। 15 दिनों में चौथी बार दुबई की यात्रा करने के बाद रान्या राव डीआरआई अधिकारियों के रडार पर आ गई , जिसके बाद सोना तस्करी के मामले का खुलासा हुआ।