ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: आज शिवहर में सीएम नीतीश कुमार का जनसभा, NDA प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज भी वर्षा की चेतावनी, 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी Bihar Election 2025: वादों में महिलाओं की बात, लेकिन टिकट में कमी, 15 साल में सबसे कम चुनावी मैदान में महिला उम्मीदवार; आखिर क्या है वजह? Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत

BIHAR NEWS : पूर्णिया में लाखों की चोरी: लोको पायलट के घर से नकदी और जेवरात गायब

पूर्णिया जिले के के-नगर थाना क्षेत्र के झील टोला मोहल्ले में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने रेलवे के लोको पायलट राजेश कुमार और उनके छोटे भाई प्रिंस प्रदीप उर्फ गुड्डू के घर को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ स

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 02:01:03 PM IST

Purnea theft case

Purnea theft case - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : पूर्णिया जिले के के-नगर थाना क्षेत्र के झील टोला मोहल्ले में  एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने रेलवे के लोको पायलट राजेश कुमार और उनके छोटे भाई प्रिंस प्रदीप उर्फ गुड्डू के घर को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजेश कुमार 23 सितंबर की शाम करीब सात बजे अपने परिवार को कटिहार स्थित ससुराल छोड़ने गए थे। इसी दौरान उनका छोटा भाई प्रिंस प्रदीप भी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। ऐसे में घर पूरी तरह खाली था। राजेश कुमार ने बताया कि इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।


राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम उनके पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। जब वे तुरंत लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। गोदरेज की अलमीरा का लॉक टूटा पड़ा था और पलंग पर जेवरात के बॉक्स बिखरे हुए थे। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया था।



पीड़ित राजेश कुमार के अनुसार, उनके कमरे से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और लगभग सात लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए। वहीं, उनके छोटे भाई के कमरे से चोरों ने 1 लाख 10 हजार रुपये नकद और करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात पार कर दिए। छोटे भाई की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और शादी में मिले गहने अलमीरा में रखे हुए थे, जिन्हें चोर आसानी से ले गए। राजेश कुमार ने बताया कि उनके कमरे में भी शादी और बच्चों से जुड़े गहने रखे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही के-नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट समेत अन्य सबूत जुटाए। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।


इस बड़ी चोरी की घटना के बाद झील टोला और आसपास के मोहल्लों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जिसकी वजह से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।


पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी वर्षों की जमा पूंजी और शादी-ब्याह के लिए रखे गए गहने चोरी हो जाने से वे गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है।