Patna Crime News: पटना में तेजी से फैल रहा सूखे नशे का कारोबार, टारगेट पर स्कूली बच्चे; महिला समेत तीन शातिर अरेस्ट

पटना में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। कंकड़बाग पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्रों को नशा बेच रहे थे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 10 Dec 2025 05:02:21 PM IST

Patna Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Patna Crime News: पटना में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। नशा तस्कर अब कम उम्र के लड़कों को अपना आसान शिकार बना रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बाहर बच्चों को निशाना बनाकर नशे का इंजेक्शन बेचे जाने का खुलासा तब हुआ जब कंकड़बाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की।


कंकड़बाग थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से कोचिंग और शिक्षण संस्थानों के बाहर खड़े होकर छात्रों को ‘सूखे नशे का कारोबार करता था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह इंजेक्शन बेहद खतरनाक है और कुछ ही दिनों में बच्चों को इसका आदी बना देता है।


एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि इलाके में कम उम्र के छात्रों को नशे के लिए उकसाया जा रहा है। पुलिस की विशेष टीम ने जाल बिछाकर तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से नशे के इंजेक्शन, सीरिंज बरामद हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।


पुलिस का कहना है कि स्कूल–कॉलेज के बाहर बच्चों को नशे का इंजेक्शन बेचना बेहद गंभीर अपराध है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से कई छात्रों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सका है। आगे और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।