1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 05:38:25 PM IST
बिल्डर अनुपम कुमार को मिली धमकी - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े बिल्डर से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बने कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस संबंध में पटना के रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
पटना के बड़े बिल्डर अनुपम कुमार ने रूपसपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि उनसे लाली सिंह उर्फ वेद निधि नाम के अपराधी ने 5 करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर दो दिनों के भीतर मर्डर कर देने की धमकी भी दी गयी है.
बिल्डर अनुपम कुमार को मिली धमकी
रूपसपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिल्डर अनुपम कुमार ने कहा है कि 4 दिसंबर 2025 की रात 8:10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. नाम पूछने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लाली सिंह उर्फ वेद निधि बताया.
दीपक महतो जैसा हाल कर देंगे
अनुपम कुमार ने एफआईआर में लिखा है कि कॉल करने वाले ने मुझसे पूछा कि कि क्या तुम विवेक उर्फ छोटू, से रुपसपुर नहर पर कोई जमीन खरीद रहे हो. जब मैंने बताया कि हाँ खरीद रहा हूं और कल उसकी रजिस्ट्री है, तो उसने मुझसे 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। जब मैंने स्पष्ट मना कर दिया, तो उसने कहा कि जैसे दीपक महतो का दीघा में उसके दरवाजे पर मैंने हत्या करवा दी थी, ठीक वैसे ही तुम्हारा और विवेक कुमार का भी हत्या करवा देंगे। कॉल करने वाले ने कहा कि इसे सिर्फ धमकी नहीं समझना, अगर चाहें तो मेरा आपराधिक इतिहास पता कर लो।
मैं खुद पुलिसवाला था
अनुपम कुमार ने कहा कि जब मैंने उससे कहा कि आपकी शिकायत पुलिस में करूंगा, तो उसने कहा कि मैं खुद एक पुलिस वाला था। फिर उसने कहा कि जमीन खरीदने से पहले या तो 5 करोड़ रुपये दे दो या आधी जमीन मेरे नाम पर रजिस्ट्री करा दो नहीं तो मैं फिर से तुम्हें बता रहा हूं कि 2 दिन के अंदर तुम्हारा और विवेक कुमार का हत्या करवा दूँगा।
पुलिसकर्मी से बना अपराधी
कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि पहले बिहार पुलिस का जवान हुआ करता था. वह बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन का पदाधिकारी भी बन गया था. वेद निधि पर पुलिस की वर्दी में कई जगहों पर लूटपाट करने के आरोप लगे. इसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. उसका नाम पटना के दानापुर में बहुचर्चित दीपक महतो हत्याकांड में भी आया था.