ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

JAMUI NEWS: किराना दुकान से शराब की बड़ी खेप बरामद, शराबबंदी वाले बिहार में DM आवास के सामने ही बिक रही थी शराब

जमुई डीएम आवास के सामने बाबा किराना स्टोर में शराब बेची जा रही थी। शराबबंदी वाले राज्य में वीवीआईपी इलाके में शराब की बड़ी खेप मिलने से पुलिस भी हैरान है। दुकान के मालिक पुरुषोत्तम मिश्रा और रविरंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 20 Mar 2025 10:40:27 PM IST

BIHAR POLICE

शराब बरामद - फ़ोटो GOOGLE

JAMUI CRIME NEWS: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है लेकिन इसके बावजूद शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। अब तो किराना की दुकान में यह उपलब्ध हो जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जमुई से आई खबर से यही लगता है। हैरानी की बात तो यह है कि जमुई डीएम आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बाबा किराना स्टोर में शराब बेची जा रही थी। छापेमारी के दौरान किराना दुकान से 107 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। ये पार्टी से ऑनलाइन शराब का ऑर्डर लेते थे। 


जमुई में डीएम आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित एक किराना स्टोर से शराब मिली है। बता दें जमुई स्टेशन रोड पर बसंत बहार मिठाई दुकान के बगल में अवस्थित बाबा किराना स्टोर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर के केन बरामद किया गया है। 107 लीटर बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। जिसकी पुष्टि जमुई पुलिस ने भी की है। 


इस बाबत जमुई टाऊन थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप बसंत बहार के पास उतरने वाली है। जिसे लेकर SI अभिमन्यु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने पाया कि वहां शराब की खेप को बाबा किराना स्टोर में रखा जा रहा था। मौके से सभी शराब को जब्त कर लिया गया एवं दुकान संचालक पुरुषोत्तम मिश्रा एवं रविरंजन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। 


मामले को लेकर जमुई टाऊन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है अग्रतर कारवाई की जा रही है। बहरहाल शराबबंदी वाले बिहार में शहर के वीवीआईपी इलाके से शराब की खेप बरामद होना अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा करता है।