1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 31 Jan 2025 01:40:14 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar News: कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में पानी भरे एक गड्ढे से शख्स का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। मृतक की पहचान को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर साधा की थी।
जिसके बाद मृतक के भाई ने उसकी पहचान की है। भभुआ शहर के वार्ड नंबर 13 से पहुंचे रंजन मिश्रा ने मृतक को अपना भाई बताया है और जानकारी दी है कि मधेपुरा में पुलिस जवान के पद पर तैनात थे। फिलहाल घर पर आए हुए थे। मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के नवागांव के स्वर्गीय रामनाथ मिश्रा का पुत्र धर्मेंद्र कुमार मिश्रा बताये जा रहे हैं, जो फिलहाल भभुआ वार्ड नंबर 13 में रहते हैं। वहीं उनकी डेड बॉडी वार्ड नंबर 14 स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद हुई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भाई रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके भाई मधेपुरा में सिपाही के पद पर तैनात थे। अचानक गायब हो गए तो पुलिस द्वारा बताया गया कि एक डेड बॉडी पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ आई है। जब पहचान किया तो वह धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ही निकले। पुलिस ने बताया कि पानी भरे गड्ढे से वार्ड नंबर 14 से डेड बॉडी मिली है।
पुलिस जवान की मौत कैसे हुई यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। भभुआ पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस जवान की हत्या की गई या फिर पानी भरे गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हो गई? पुलिस ऐसे कई सवालों के जवाब तलाश रही है।