कटिहार में टला बड़ा नाव हादसा, मसीहा बनकर आए मछुआरों ने 34 लोगों की बचाई जान होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी Human Behaviour: कुछ मिनट में पहचानें इंसान की नियत ...इन संकेतों पर दे ध्यान बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या मुंगेर में पुलिस पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, 28 नामजद आरोपियों में 24 गिरफ्तार, 3 महिलाएं शामिल Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम Bihar News: बिहार का पहला गोबर गैस प्लांट बंद... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन नीतीश की लाचारी से डिरेल हुई JDU? उमेश कुशवाहा के खास ने कई शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया, पत्नी के हंगामे से चर्चा में आये थे Bollywood News : "एक दिन तो यह होना ही था", ‘कृष 4’ के निर्देशन का जिम्मा राकेश रोशन ने किसी और को सौंपा, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह New model SUV car: लेटेस्ट SUV मॉडल: बढ़ती इनकम के साथ लोगों की पहली पसंद बनी मिड-साइज़ गाड़ियां,जानिए डिटेल्स
17-Mar-2025 06:56 PM
JAMUI: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के कानन पंचायत स्थित चिलको गांव में अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग दंपति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई। जानकारी मिलते ही झाझा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
श्मशान में रह रहे थे बुजुर्ग दंपति
मृतकों की पहचान जागेश्वर भुल्ला (75 वर्ष) और उनकी पत्नी जासो देवी (63 वर्ष) के रूप में हुई है। कुछ महीने पहले यह दंपति अपने गांव से 1.5 किलोमीटर दूर श्मशान घाट में रहने चले गए थे। सोमवार को खीरु नैया नामक ग्रामीण की किसी बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों ने शक के आधार पर बुजुर्ग दंपति को जबरन गांव बुलाया और उन पर डायन होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने उनसे झाड़-फूंक कर खीरु नैया को जिंदा करने के लिए कहा। जब ऐसा नहीं हुआ, तो तेजधार हथियार से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही झाझा थाना प्रभारी संजय सिंह और एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एसपी मदन कुमार आनंद ने भी मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की। एफएसएल टीम ने घटना स्थल से हत्या से जुड़े कई साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेज दिया।
मृतकों के बेटे का आरोप
मृतक दंपति के बेटे त्रिलोकी नैया ने बताया कि खीरु नैया बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसके परिजनों को शक था कि उसके माता-पिता ने जादू-टोना करके उसकी मौत कराई है। उसने फागु नैया के बेटे अशोक नैया और राजू नैया सहित अन्य ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया।
एसपी बोले- दोषियों की होगी गिरफ्तारी
एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि खीरु नैया के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अंधविश्वास के कारण दंपति को बंधक बनाकर सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।