PATNA NEWS: हरिलाल स्वीट्स के कई ठिकानों पर IT की रेड, हरि विला से ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलें बरामद

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम टैक्स चोरी के मामले को लेकर छापेमारी करने गई थी लेकिन हरिलाल स्वीट्स के मालिक के आवास हरि विला से विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई। जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरि विला है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Mar 2025 09:36:00 PM IST

BIHAR POLICE

आईटी की रेड - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। टैक्स चोरी मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को पटना के फेमस मिठाई दुकान हरिलाल स्वीट्स के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। ब्रांडेड शराब की बोतलें देख आईटी की टीम भी हैरान रह गयी। 


विदेशी शराब की बोतलें छापेमारी के दौरान हरिलाल स्वीट्स के मालिक के आवास हरि विला से मिले हैं। शराब मिलने की सूचना इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को दी। इस बात की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की बोतलों को जब्त किया। 


मौके से संदीप कुमार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि हरिलाल स्वीट्स के मालिक का आवास बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित हॉस्पिटो इंडिया के बगल में है। आईटी की रेड से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही शराब की बोतलें बरामद होने से पुलिस भी सकते में हैं। 


बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही थी इसी दौरान 7 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। शराब मिलने की सूचना आईटी की टीम ने थाने को दी थी। सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। वहां से एक व्यक्ति संदीप को हिरासत में लिया गया है। जिसे थाने पर ले जाकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सदन की रिपोर्ट