Bihar Politics: आ गया फाइनल फैसला, बिहार में RJD के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में लग गई मुहर, बड़ा सवाल कौन होगा CM उम्मीदवार? Bihar Politics: आ गया फाइनल फैसला, बिहार में RJD के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में लग गई मुहर, बड़ा सवाल कौन होगा CM उम्मीदवार? बांका से अगवा मुंशी जमुई से बरामद, कुख्यात दो अपराधियों को भी पुलिस ने दबोचा नीतीश को पलटू चाचा कहने पर आनंद मोहन ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा..वो खुद घोलटू भतीजा क्यों बनते है? SAHARSA NEWS: दोस्तों के साथ बाइक से निकले किराना दुकानदार की निर्मम हत्या, मकई के खेत से मिली लाश PURNEA NEWS: महापौर विभा कुमारी ने सुपर सकर मशीन पूर्णिया वासियों को सौंपा, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना मांझी की इफ्तार पार्टी में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल, टोपी पहने नजर आए नीतीश Gopalganj Crime: नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, चाकूबाजी में एक महिला की मौत दो की हालत गंभीर Bihar Crime: मुफ्त में आइसक्रीम नहीं दिया तो मुंह में मारी गोली, मेले में सरेआम मर्डर बिहार में औद्योगिक विकास की नई लहर...बिहटा बना निवेश और रोजगार का हब, उद्योग मंत्री ने 4 इकाईयों का किया उद्घाटन
25-Mar-2025 03:19 PM
IMA Warning: पटना में एक निजी अस्पताल की निदेशक सुरभि राज की हत्या के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बिहार शाखा ने डॉक्टरों को सख्त चेतावनी दी है। संगठन ने कहा कि डॉक्टरों को झोलाछाप (क्वैक) से दूरी बनाए रखनी चाहिए, अन्यथा भविष्य में किसी विवाद में फंसने पर एसोसिएशन उनकी सहायता नहीं करेगा।
आपको बता दे कि शनिवार को अपराधियों ने सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
IMA बिहार के मुख्य संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि संगठन केवल योग्य और पंजीकृत डॉक्टरों के अधिकारों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा, "हम अपने डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वे झोलाछाप लोगों से कोई पेशेवर संबंध न रखें। अगर वे ऐसा करते हैं और किसी समस्या में फंसते हैं, तो IMA उनकी कोई मदद नहीं करेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि सुरभि राज और उनके पति राकेश रोशन मेडिकल पेशेवर नहीं थे, इसलिए एसोसिएशन उनके समर्थन में कोई कदम नहीं उठाएगा।
IMA बिहार के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार यादव ने भी संगठन को इस मामले से अलग रखा। हालांकि, उन्होंने सरकार से अपील की कि वह ऐसे अस्पतालों की उच्चस्तरीय जांच करवाए, जिन्हें गैर-डॉक्टर संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को तय मानकों के अनुरूप संचालित किया जाना चाहिए और इन पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए।
IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने भी डॉक्टरों से झोलाछाप चिकित्सा संस्थानों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई, वह पंजीकृत डॉक्टरों द्वारा संचालित नहीं था, बल्कि वहां संभवतः जरूरत के हिसाब से पार्ट-टाइम डॉक्टरों को बुलाया जाता था। उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे उपाय करेगा, जिससे डॉक्टर झोलाछाप लोगों के जाल में न फंसें। डॉ. अजय कुमार ने इस हत्याकांड को एक आपराधिक वारदात करार दिया और कहा कि मृतक चिकित्सक नहीं थीं, इसलिए IMA इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं देगा।