MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 10 Feb 2025 10:09:00 AM IST
Hyderabad businessman murder Case: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से क्राइम की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 वर्षीय संस्थापक वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। 70 बार चाकू से हमला करके उनका मर्डर किया गया। उनके शरीर पर अनगिनत घाव थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। हत्या के तीन दिन बाद, पुलिस ने उनके नाती किलारू कीर्ति तेजा को अपने नाना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाती ने संपत्ति विवाद के चलते अपने नाना की बेरहमी से हत्या कर दी
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तेजा ने अपने नाना पर 70 से भी ज्यादा बार चाकू से वार किए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। तेजा ने अपनी मां पर भी हमला किया था, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी की रात को, 29 वर्षीय तेजा का जनार्दव राव के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर तेजा ने अपने नाना पर हमला कर दिया और करीब 70 बार चाकू से वार किए। हत्या करने के बाद, तेजा ने अपने खून से सने कपड़े बदले और सोमाजिगुडा स्थित अपने नाना के घर से भाग गया। लेकिन पुलिस ने उसे पंजगुट्टा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि तेजा हाल ही में अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री पूरी करके हैदराबाद लौटा था। वह हैदराबाद के पश्चिमी कॉरिडोर में स्थित एक गेटेड कम्युनिटी, लैंको हिल्स में रह रहा था। तेजा अपने नाना राव से नाराज था। उसे लगता था कि उसके साथ परिवार के दूसरे सदस्यों की तुलना में भेदभाव किया जाता है। जनार्दन राव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तेजा उनकी तीन बेटियों में से दूसरे नंबर की बेटी सरोजनी का बेटा है। जानकारी के अनुसार अमेरिका से लौटने के बाद आरोपी अपने नाना से गलत संपत्ति बंटवारे को लेकर बहस करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि उसने अपने नाना पर 70 बार चाकू से वार करके उन्हें मार डाला। झगड़े के दौरान तेजा की मां और राव की बेटी, सरोजिनी देवी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे। उनका शिप बिल्डिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन सहित कई क्षेत्रों में बड़ा योगदान था।