कूरियर बैग से 5 हजार पीस अवैध कोडीन युक्त सिरप बरामद, पानीपत से नवगछिया भेजा जा रहा था पार्सल

पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में कोरियर बैग से 5000 पीस अवैध कोडीन सिरप बरामद हुआ। पार्सल पानीपत से नवगछिया भेजा जा रहा था। पुलिस ने तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 03:40:05 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

PATNA: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कूरियर सर्विस ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पास आए एक बैग में संदिग्ध सामान है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस की टीम तत्काल बताए गए स्थल पर पहुँची और संदिग्ध पार्सल को अपने कब्जे में ले लिया।


जांच के दौरान बैग खोलने पर पुलिस को 5000 पीस अवैध कोडीन सिरप बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह पार्सल पानीपत (हरियाणा) से नवगछिया भेजा गया था। पुलिस ने तुरंत कांड दर्ज कर लिया है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई जारी है।


नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी। कहा कि कूरियर कंपनी की सतर्कता के कारण कोडिन युक्त सिरप इतनी बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है।  जो संगठित तस्करी का संकेत देती है। पानीपत से नवगछिया तक भेजे जा रहे इस पार्सल के प्रेषक व प्राप्तकर्ता की जांच की जा रही है। 


पुलिस टीम ने पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पार्सल को सुरक्षित जब्त कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है और कोरियर कंपनियों को संदिग्ध पार्सल की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध कोडीन सिरप की तस्करी में शामिल नेटवर्क का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पटना से सूरज की रिपोर्ट