Bihar Crime News: बिहार में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

Bihar Crime News: गया के शेरघाटी में आपसी रंजिश के चलते युवक को खेत में बुलाकर गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को ANMMCH गया रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर बाइक बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 10 Dec 2025 02:58:22 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के गयाजी के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के नवादा गांव में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान नवादा गांव निवासी परशुराम प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश रंजन के रूप में हुई है।


घायल के चाचा लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार, मंगलवार रात मामूली विवाद को लेकर आरोपी नीरज और प्रकाश रंजन के बीच कहा-सुनी हुई थी। इसी रंजिश में आरोपी नीरज ने बुधवार सुबह सरकारी विद्यालय के निकट स्थित खेत में प्रकाश रंजन को बुलाया और गोली मार दी। 


गोली युवक के मुंह के पास लगी है। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया।


इस बीच, पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। मौके से एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी