मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 01:04:46 PM IST
सैदपुर हॉस्टल - फ़ोटो Google
Saidpur hostel: राजधानी पटना के बहुचर्चित सैदपुर छात्रावास में एक बार फिर से हिंसा का तांडव देखने को मिला है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में नवादा निवासी छात्र चंदन कुमार की मौत हो गई है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि क्या विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों की सुरक्षा मज़ाक बन चुकी है?
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी का सेकंड सेमेस्टर का छात्र था। सोमवार देर रात छात्रावास परिसर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। इसी दौरान किसी ने चंदन पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना से जुड़े छात्रों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।
सैदपुर हॉस्टल का हिंसक इतिहास
सैदपुर छात्रावास पिछले कई वर्षों से छात्र गुटों की आपसी भिड़ंत, वर्चस्व की लड़ाई, और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा में रहा है। BN कॉलेज हॉस्टल और सैदपुर हॉस्टल के छात्रों के बीच गोलीबारी हुई थी।हाल ही में कुछ छात्रों ने लस्सी दुकानदार से विवाद के बाद इलाके में बमबाजी और फायरिंग की थी।
बार-बार की घटनाओं के बावजूद, छात्रावासों में सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी है, न ही सीसीटीवी कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की लापरवाही छात्रों की जान पर भारी पड़ रही है।
छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल
इस घटना के बाद छात्रों में भय व्याप्त है, वहीं अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। कई छात्रों ने हॉस्टल छोड़ने की बात भी कही है।
पुलिस कर रही जांच
पटना पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।“सैदपुर छात्रावास में अब सख्ती से निगरानी रखी जाएगी और लगातार छापेमारी की जाएगी।”