ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट

Bihar Crime : खौफनाक डबल मर्डर से दहला बिहार का यह जिला, अपनों ने ही रची थी साजिश

Bihar Crime : होली के अवसर पर राज्य भर से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही थीं मगर इस घटना ने तो हद ही कर दी. कोई सोच भी नहीं सकता था कि अपने घर वाले भी इस तरह की साजिश रच सकते हैं, बेहद शर्मनाक.

Bihar Crime

16-Mar-2025 10:13 AM

By Ranjan Kumar

Bihar Crime : होली का रंग बिहार के रोहतास जिले में उस वक्त फीका पड़ गया, जब चुटिया थाना क्षेत्र के तीउरा कला गांव में एक मां और उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पार्वती देवी और उनकी 18 साल की बेटी प्रतिमा की गला दबाकर जान ले ली गई। ख़बरों के मुताबिक़ हत्या का इल्जाम पार्वती के पति रामनाथ राम और उनके एक बेटे पर है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले इसे बिजली के करंट से मौत का हादसा बताया गया, लेकिन पुलिस की पड़ताल ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। 


हादसे का नाटक, हत्या का सच

शनिवार की रात तीउरा कला में यह खौफनाक वारदात हुई। शुरुआत में परिजनों ने दावा किया कि पार्वती और प्रतिमा को बिजली के मोटर से करंट लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। लेकिन चुटिया थाना पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा। जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तो मृतकों के गले पर रस्सी के निशान दिखे। सख्त पूछताछ में रामनाथ राम और उसका बेटा टूट गए। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर मां-बेटी का गला घोंटा और इसे हादसा दिखाने की कोशिश की।  


पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारी

घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी पासवान की अगुवाई में टीम ने छानबीन शुरू की। गले के निशान और संदिग्ध कहानी ने पुलिस का शक पक्का कर दिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद पिता-पुत्र ने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।  


गांव में मातम

इस घटना ने तीउरा कला गांव को हिलाकर रख दिया। लोग हैरान हैं कि एक पति अपनी पत्नी और बेटा अपनी बहन को कैसे मार सकता है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई, लेकिन पुलिस को शक है कि पारिवारिक कलह इसके पीछे हो सकती है। गांव में सन्नाटा पसरा है, और मृतकों के घर में मातम छाया है।  


सब इंस्पेक्टर के अनुसार

बकौल लक्ष्मी पासवान, सब इंस्पेक्टर, चुटिया थाना.. "पहले हमें करंट से मौत की बात बताई गई। लेकिन जांच में गले पर रस्सी के निशान मिले। सख्ती से पूछने पर रामनाथ और उसके बेटे ने हत्या की बात कबूल की। दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं, और आगे की जांच जारी है।"  


एक और काला धब्बा

होली जैसे खुशी के मौके पर यह डबल मर्डर रोहतास के लिए शर्मिंदगी बन गया। पुलिस अब इस केस की हर कड़ी को जोड़ रही है, ताकि हत्या की असली वजह सामने आए। मां-बेटी की चीखें अब खामोश हैं, लेकिन उनका न्याय अभी बाकी है।