ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

कटिहार में रील्स बनाने के लिए कुत्ते की पूंछ काटी, PETA की शिकायत पर FIR दर्ज

कुत्ते की पूंछ काटने का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 4 युवक एक कुत्ते को पकड़कर धारदार हथियार से उसकी पूंछ काटता दिख रहा है। बड़े ही बेशर्मी से हाथ में पूंछ लेकर कैमरे की ओर दिखा रहा है, ऐसा लगता है कि कोई युद्ध जीत ली हो।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Mar 2025 02:27:41 PM IST

BIHAR

ये कैसा रील्स का शौक? - फ़ोटो GOOGLE

KATIHAR NEWS: कटिहार में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवकों द्वारा एक कुत्ते की पूंछ काटने का दृश्य देखा जा सकता है। इस घटना को लेकर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बेजूवानों को कष्ट पहुंचाकर रील्स बनाना यह कैसा शौक है?


PETA की शिकायत और पुलिस की प्रतिक्रिया

PETA के सदस्यों ने कटिहार के एसपी को सूचित किया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक क्रूरता से एक कुत्ते की पूंछ काट रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसमें एक संथाली गाने के बैकग्राउंड में यह घटना होती दिख रही है।


PETA ने इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ई-मेल के माध्यम से शिकायत और वीडियो का लिंक भेजा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की पहचान कर ली गई है।


आरोपी युवक की पहचान हुई

पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक प्राणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया वह नाबालिग प्रतीत हो रहा है। उसके मोबाइल नंबर की जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है। कटिहार SP ने बताया कि "PETA द्वारा भेजी गई सूचना के आधार पर प्राणपुर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी युवक को हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"


वीडियो में क्या है जानिये?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार युवक दिखाई दे रहे हैं। तीन लड़कों ने कुत्ते को पकड़ रखा है, जबकि चौथा युवक सफेद कमीज और काली पैंट पहने हुए धारदार हथियार से उसकी पूंछ काट रहा है। इसके बाद वह युवक कुत्ते की कटी हुई पूंछ को कैमरे में दिखाते हुए बेशर्मी से इशारे करता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के युवकों द्वारा बनाया गया है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं और उन युवकों से यह सवाल कर रहे हैं कि रील बनाने का यह कैसा शौक कि एक बेजूवान को कष्ट पहुंचाया जाए।