नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती गया में 2 बसों की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल, नजराना मांगने पर यात्रियों ने चेक पोस्ट के गार्ड को पीटा नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
14-Jan-2025 08:07 AM
By Dheeraj Kumar
Bihar Crime News: जमुई में सोमवार की देर रात प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी जोड़े की तलाश में जमुई आई शेखपुरा पुलिस और जमुई की बरहट थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला दारोगा और दो पुरुष दारोगा के अलावा दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दरअसल, पूरा मामला शेखपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां तीन महीने पहले लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसको लेकर सोमवार की देर शाम शेखपुरा थाना की एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची थीं। थाना की मदद लेकर पुलिस टीम बरहट प्रखंड के भंडरा गांव पहुंची। जहां पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर वापस जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हमले से शेखपुरा टाउन थाना के आई एसआए प्रीति कुमारी, चालक शंकर कुमार जवान रवि कुमार और अजय कुमार जख्मी हो गए तो वही जमुई के बरहट थाना के एस आई धनंजय सिंह और सुमन झा समेत दो जवान चोटिल हो गए। घायल एसआई प्रीति कुमारी ने बताया कि टाऊन थाना में 6/11/24 में कांड संख्या 419/ 24 के तहत एक अपहरण के मामले में हमलोग आज जमुई के भंडरा गांव में छापेमारी करने गए थे।
लड़की को कब्जे में जैसे ही लिया वैसे ग्रामीणों और परिजनों ने रोड़ेबाजी कर लड़की को छुडाने का प्रयास करने लगे और मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा साथ ही मुझसे भी उलझने लगे। पुलिस किसी तरह लड़की को लेकर बरहट थाना पहुंची। इस घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और जमुई सर्किल इंस्पेक्टर भी बरहट थाना पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुट गए।
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि इस घटना में त्वरित कारवाई करते हुए अशोक पासवान और मुन्ना पासवान को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस पर हमला करने में शामिल सभी दोषियों पर जमुई पुलिस कड़ी कारवाई करेगी।