1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Jul 2025 07:20:45 PM IST
पटना सिविल कोर्ट में पेशी - फ़ोटो REPOTER
PATNA: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपियों को आज पटना पुलिस ने सिविल कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद कोर्ट ने तौसीफ बादशाह को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। वही हर्ष भीम और निशु खान को जेल भेजा गया है। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस इन्हें कोलकाता से पटना लेकर पहुंची थी।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में 17 जुलाई की सुबह पांच बदमाशों ने रूम नंबर 209 में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया था। सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाते दिखे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पांचों शूटर्स की पहचान हुई और पुलिस ने चार शूटर्स को कोलकाता से धर दबोचा। जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खा नउर्फ भाईजान को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में शूटर्स को मदद करने वाले अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पटना पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।
बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले चार शूटर्स को कोलकाता से अरेस्ट कर बिहार एसटीएफ की टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना पहुंच गई थी। गिरफ्तार शूटर्स में तौसीफ बादशाह के अलावा तीन अन्य शामिल हैं वहीं इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खानउर्फ भाईजान को पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था।
तौसीफ बादशाह के अलावा चार अन्य शूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस की टीम ने उन्हें वहां की कोर्ट में पेश किया और उसके बाद सभी को सड़क मार्ग से लेकर ही पटना के लिए रवाना हो गई। सोमवार को बिहार पुलिस की टीम सभी बदमाशों को लेकर पटना पहुंची और फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया। जहां पूछताछ करने के बाद तीनों को कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में पेशी के बाद तौसीफ बादशाह को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया। वही हर्ष भीम और निशु खान को जेल भेजा गया है।