Bihar News: बिहार में अब चाय दुकानदारों से भी मांगी जा रही रंगदारी, मना करने पर सीधे गोलीबारी

Bihar News: मुंगेर के बरियारपुर स्टेशन के बाहर चाय दुकानदार अजय कुमार से 10 हजार मासिक रंगदारी मांगी गई। इनकार करने पर फायरिंग। एक गिरफ्तार..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 09:20:12 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों की हिम्मत का एक और नमूना सामने आया है। सोमवार शाम बरियारपुर स्टेशन के ठीक बाहर चाय की दुकान चलाने वाले अजय कुमार से तीन हथियारबंद बदमाशों ने दस हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगी। दुकानदार ने साफ इनकार कर दिया तो अपराधियों ने बेखौफ होकर गोली चला दी। गोली अजय को छूकर निकल गई और दुकान में रखे फ्रिज में जा धंसी। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।


बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत टीम के साथ छापेमारी शुरू की। कुछ ही घंटों में गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सोतीपुल पड़िया निवासी प्रफुल्ल यादव को धर दबोचा गया। उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। प्रफुल्ल पर पहले से लूट, डकैती समेत बरियारपुर और जमालपुर रेल थाना में सात मामले दर्ज हैं। बाकी दो आरोपी देवराज कुमार और गोलू यादव अभी फरार हैं, उनकी तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि मुंगेर में अब अपराधियों की खैर नहीं। जो भी कानून हाथ में लेगा, उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। दुकानदार अजय कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामले की गहन जांच चल रही है। यह घटना जिले में रंगदारी के बढ़ते खेल को उजागर करती है लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में कुछ राहत भी है।