1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 24 Aug 2025 05:07:31 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के नवादा में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा इलाके से लापता किशोर सुंदरम का शव बरामद हुआ है। 19 अगस्त को सुंदरम का अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
इस मामले में हरियाणा के फरीदाबाद जिले से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, सुमन कुमार और एक अन्य शिवम कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक सुंदरम के साथ उनका साइबर ठगी के पैसों को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते उन्होंने पहले सुंदरम का अपहरण किया, फिर उसके साथ मारपीट की और मुंह में गमछा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी। मृतक सुंदरम पर साइबर थाना नवादा में पहले से एक मामला दर्ज था और वह भी पहले इसी गिरोह से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ट्रांजिट रिमांड पर वारिसलीगंज थाना लाया जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।