1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Tue, 09 Dec 2025 12:13:10 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिला के बलीगांव थाना क्षेत्र के ईमादपुर मुंशी चौक पर जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार इमादपुर गांव में पिछले कई दिनों से दो परिवार को बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद तब हिंसक झड़प में बदल गया, जब दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई ।
विवाद इतना बढ़ गया कि किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। एक पक्ष के चंद्रविजय राम ने बताया कि सन् 2000 मे उन्होंने जमीन खरीदी थी। और द्वितीय पक्ष के ईश्वर राम द्वारा उनके ज़मीन पर जबरदस्ती खेती की जा रही है।
वहीं, दूसरे पक्ष के भोला राम ने बताया कि वह अपने खेत में पानी पटा रहा था। इसी दौरान चंद्रविजय और उसके परिवार आया और बोला कि वह मेरा खेत है। इसका विरोध करने पर वो लोग भोला राम के साथ मारपीट करने लगे।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पातेपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।