ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस

Bihar Crime News: सहरसा जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां थाना के सिरिस्ता से खिड़की का रॉड तोड़कर लॉकअप से तीन अपराधी फरार हो गए। पुलिस अब फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 17 Sep 2025 01:02:01 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो File

Bihar Crime News: बिहार से सहरसा में एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। थाने के लॉकअप में बंद तीन अपराधी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर खिड़की के रास्ते फरार हो गए। इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


दरअसल, थाना सिरिस्ता के खिड़की का रॉड तोड़कर चोरी की बाइक साथ गिरफ्तार कर थाना पर लाये गए तीन अपराधी भाग निकले। मामला कनरिया थाना का है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वरीय अधिकारियों को देने के बाद थाना सिरिस्ता से फरार युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 


तीनों अपराधियों की पहचान कुणाल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, सुधांशु कुमार और अनंत कुमार के रूप में हुई है। तीनों सलखुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों सिरिस्ता थाने की पिछले खिड़की का रॉड तोड़कर भाग गए। थाना में हाजत की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गिरफ्तार कर लाये गये तीनों अभियुक्तों को थाना सिरिस्ता में बैठाया गया था। निगरानी के लिए चौकिदार को पहरा पर तैनात किया गया था। मामले में कनरिया थाना के दारोगा अनिल प्रसाद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।


बीते 13 सितंबर को संध्या गश्ती के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लाया गया था। गिरफ्तार कर लाये गये सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही निवासी कुणाल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, सुधांशु कुमार व अनन्त कुमार के खिलाफ कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया। कनरिया थाना में हाजत नहीं रहने के कारण थाना सिरिस्ता में ही चौकीदार मनीष कुमार के निगरानी में बिठाया गया था। 


चौकीदार के द्वारा 14 सितंबर को समय करीब 3:30 बजे सूचना दिया गया कि गिरफ्तार तीनों प्राथमिकी अभियुक्त थाना सिरिस्ता के अन्दर पीछे वाले खिड़की का रॉड तोड़कर भाग गया है। घटना की जानकारी कनरिया थानाध्यक्ष को दिया गया। मामले में पुलिस पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है और फरार तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। जिले के विभिन्न थाना से पहले भी अपराधी फरार हो चुका है। कनरिया थाना की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण अपराधियों के भागने की घटना हो चुकी है।