Bihar Crime News: बिहार में मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी..

Bihar Crime News: सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या। छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर, रास्ते में मौत। पुलिस जांच शुरू..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 09:33:27 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अपराधियों ने फोरलेन के समीप 22 वर्षीय सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूरज जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी रामनरेश का पुत्र था और उसके पिता मुखिया बताए जाते हैं।


यह घटना मुफस्सिल और जलालपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई है। गोली सूरज के सीने में लगी, जिसके बाद उसके दोस्त उसे गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल ले गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सुब्रत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया। लेकिन, पटना ले जाते समय रास्ते में सूरज की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर दिघवारा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को छपरा लाया जा रहा है।



मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की कि घटनास्थल जलालपुर थाना क्षेत्र में आता है और गोलीबारी से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गोलीबारी के कारणों की पड़ताल की जा रही है। जलालपुर थाना अध्यक्ष का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना से सूरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह