ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: मिसेज इंडिया बनी प्रोफेसर, इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में लेंगी क्लास; स्टूडेंट के बीच नाम की हो रही चर्चा Bihar News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नशे की हालत में PBS कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार स्कॉर्पियो बनाने वाले ने खुद खरीदी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV, आनंद महिंद्रा हुए भावुक 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी और कब होगा लागू? Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, अमित शाह ने कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं है BSEB इंटर रिजल्ट में गोल के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन, नीट 2025 में भी सफलता की उम्मीद Dream 11: ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति झारखंड चतरा के शाहिद ने महज 49 रुपये में करोड़ों जीते बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता जेडीयू से दूरी बनाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश की मुश्किलें बढ़ीं ! Bihar News: अमित शाह के आगमन को लेकर बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की समीक्षा

Bihar Crime News: शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, मारपीट के दौरान लड़की की कट गई नाक; जानिए.. फिर क्या हुआ?

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर मनचाहा तस्करी कर रहे है, ऐसे ही मामला सामने आया है बगहा से जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है.

Bihar Crime News

25-Mar-2025 12:50 PM

By DEEPAK RAJ

Bihar Crime News:  बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर मनचाहा तस्करी कर रहे है, खुलेआम इलाकों  में बेच भी रहे रहें है। दरअसल, पश्चिम चम्पारण के बगहा से एक मामला सामने आया है। बगहा के सेमरा थाना स्थित दढ़िया गांव से पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि यहां अवैध शराब बेची जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारीक की, जिसके बाद गांव में बवाल मच गया।  


वहीं, छापेमारी के दौरान सुपनेखा नाम की एक लड़की की नाक बुरी तरह कट गई, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट गया और ग्रामीणों ने नाक से बहते खून का फव्वारा देखा, उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बगहा उत्पाद विभाग केइंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंहने बताया कि उन्हें गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार परपुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजी गई। 


जैसे ही पुलिस गांव में पहुंची, ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस झड़प मेंदो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका इलाज हुआ। बता दें कि सुपनेखा की मांकोशीला देवीने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की गई।  जिसमें उसकी नाक बुरी तरह कट गई। उन्होंने कहा, "मेरे पति पुलिस की रात में छापेमारी का विरोध कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन पर हमला कर दिया। जब मेरी बेटी उन्हें बचाने गई, तो पुलिस ने उसे भी पीट दिया, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा।"


जैसे हीगांववालों नेसुपनेखाकी कटी हुई नाक और खून से सनी हालत देखी, उनका गुस्सा फूट पड़ा।ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां भीतोड़ी गईं। इंस्पेक्टरप्रभुनाथ सिंहने कहा किछापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें उनके दो कर्मी घायल हो गए। उन्होंने यह भी कहा किग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी। 


इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है पुलिस का कहना है कि पहले घटनाक्रम की जांच की जाएगी कि आखिर सुपनेखाकी नाक आखिर कटी है। उन्होंने कहा कि घायल दोनों पुलिस वालों के आवेदन पर हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है।