MLC election registration : MLC चुनाव में आपको भी बनना है वोटर? तो घर बैठे ऐसे करें आवेदन, मिनटों में पूरी होगी प्रक्रिया Bihar News: कानून का दुरूपयोग करने वाले DM को पटना हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, पीड़ित को मुआवजा देने का भी आदेश जारी Bihar Assembly : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन, ग्रामीण विकास मंत्री देंगे जीविका और सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट की जानकारी Bihar Sarkari Jobs: बिहार के युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 2800 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती Bihar Education Department : बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगान, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया मॉडल टाइम-टेबल BPSC Teacher Vacancy : बीपीएससी टीचर बहाली (TRE-4) की तैयारी तेज़, शिक्षा विभाग ने इतने दिनों में भेजने को कहा रिक्तियां; इन चीजों पर भी सख्ती Bihar Sugar Industry : गन्ना मंत्री का बड़ा ऐलान, बंद चीनी मिलों को फिर से खोलने की तैयारी तेज; किसानों और युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ Bihar SEZ Project : बिहार में बनेगा पहला SEZ, बेतिया और बक्सर में 250 एकड़ में दो विशेष आर्थिक जोन; खुलेंगे 10 हजार रोजगार Bihar winter forecast : बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे; 15 दिसंबर के बाद और जमकर पड़ेगी सर्दी पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Apr 2025 06:56:04 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास देर रात एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को 3 गोली मारी गई है। गोली लगने से जख्मी व्यक्ति विजय प्रसाद को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से फिर उन्हें मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रात भर इलाज के बाद मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी बुधवार को दस बजे इस शख्स को पटना के लिए रेफर कर दिया।
घायल विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के रहने वाले हैं। वे शेरघाटी में बस स्टैंड में मुढ़ी का कारोबार करते हैं। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं। खास बात यह भी है कि घायल व्यक्ति शहर के ब्रांडेड नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू (प्रमोद भदानी) के रिश्तेदार हैं।
गोलीबारी की घटना के वक्त विजय प्रसाद के साथ रहे उनके दामाद मितेश गुप्ता ने बताया कि वह गया से लहसन लोड कर जमशेदपुर के लिए निकले थे। बाराचट्टी से कुछ दूर चलने के बाद बोलेरो माल वाहक गाड़ी पंक्चर हो गई। पंक्चर वाले टायर को बदल कर आगे बढ़ ही रहे थे कि जंगल से 3 से 4 लोग तेजी से पहुंचे और हमें गाड़ी से खींच कर उतारने लगे। इस पर उनके साथ थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई। इसी बीच गाड़ी के दूसरे साइड पर बैठे ससुर विजय प्रसाद को अपराधियों ताबड़तोड़ 3 गोली मार दी और जंगल की ओर भाग गए।
पीछे से डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें घटना की जानकारी दी और आननफानन में विजय प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर मगध मेडिकल कालेज और फिर अब पटना ले जाया जा रहा है। मितेश ने बताया कि उसका मोबाइल भी अपराधी लूट ले गए। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा ने बताया कि रात में बेहद गंभीर स्थिति में मरीज को लाया गया था। खून का बहाव बहुत ज्यादा हो चुका था।
इसके बावजूद हमारे डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर उन्हें बेटर कंडीशन में लाया, लेकिन गोलियां पेट के निचले हिस्से में मारी गई है, जो कि फिलहाल ऑपरेट करने की स्थिति में नहीं है। इसी वजह से उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरीज फिलहाल सीरियस है। वहीं, शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही है। एक एंगल लूटपाट और दूसरी कोई घरेलू वजह। फिलहाल पीड़ित पक्ष के परिजन मरीज के साथ हैं।
रिपोर्ट नितम राज