हटाये गये अखिलेश प्रसाद सिंह, MLA राजेश कुमार को मिली बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश, बिहार के विकास और विजन पर करेंगे चर्चा Bpsc re exam update:क्या 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी रद्द? कोर्ट में सुनवाई अधूरी...फिर होगी बहस Health Tips:गर्मी के मौसम में कितना पानी पीना चाहिये ? बाथरूम में नहा रही महिला का पति के दोस्त ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया यौन शोषण Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट बाइक चलाने वाले हो सावधान...पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना BJP में खलबली के बाद सम्राट चौधरी का यू-टर्न: अपनी मां की जयंती पर राजकीय समारोह के फैसले को वापस लेने की मांग की, सीएम को लिखा पत्र Bihar Police News: बिहार के DGP विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी Life Style: 25 साल की उम्र के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पांच फल, मिलेंगे जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स
18-Mar-2025 12:05 PM
Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब के अवैध कारोबार में लिप्त माफिया और तस्कर मनमाना तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस दौरान वह हैवानियत की सारी हदें पर करने में भी नहीं हिचक रहे हैं। दरअसल, यह मामला मोतिहारी जिले का है। मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा विन्दटोली गांव के एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन हैवानियत की हदों को पार करते हुए आरोपित उसे नग्न कर उसपर अंधाधुंध डंडे बरसा रहे हैं।
वहीं युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले गए और नग्न कर पिटाई की गई उसके बाद युवक को रस्सी से बांध कर छोड़ दिया गया, जिसके लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज गई है गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के कोइरगावां बिंद टोली निवासी 7 लोग आये और जबरन उठाकर रोहुआ चंवर में ले गये। जिसमें उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव निवासी बृजेश मुखिया शामिल है।
सूचना के मुताबिक लगभग 100 लीटर देशी शराब जागापाकड़ पहुंचाना था लेकिन जब युवक ने शराब पहुंचाने किया तो उसे नग्न रस्सी से बांध दिया और मारपीट कर घायल कर दिया, जख्मी स्थिति में रात्री में चंवर में रस्सी से बांध कर सभी आरोपित भाग निकले। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल ले गये। इस पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वीडियो में युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कोइरगांवा और रेहुआ चवंर शराब तस्करों का अड्डा बना हुआ है। पुलिस, एएलटीएफ व उत्पाद पुलिस के सख्ती के बावजूद तस्कर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विरोध करने पर हत्या तक की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं।
दो वर्ष पूर्व 7 जनवरी 2023 को शराब तस्करी का विरोध करने पर तस्करों के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला गांव निवासी एयर फोर्स अधिकारी आलोक तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। मामले में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन पुलिस का खौफ शराब तस्करों में नहीं दिख रहा है।