1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 03 Jan 2026 11:40:12 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: एआई (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के फर्जी वीडियो व ऑडियो बनाकर अपने इंस्ट्राग्राम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने के मामले में मुजफ्फरपुर साइबर थाना की पुलिस ने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के साइबर पुलिस ने एआई तकनीक का दुरुपयोग कर राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी वीडियो व ऑडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले जनसुराज पार्टी के नेता प्रमोद कुमार राज को बोचहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है ।
मुजफ्फरपुर के साइबर थाने की पुलिस को एक मामला संज्ञान में आया जिसमें इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम, स्वरूप और आवाज का दुरुपयोग कर एआई तकनीक से एडिटेड फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इस फर्जी डिजिटल सामग्री का मुख्य उद्देश्य आम जनता में भ्रम फैलाना, संवैधानिक पदों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा करना था।
मामले की संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य संकलित करते हुए त्वरित कार्रवाई की और घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को दबोच लिया ।
ग्रामीण एसपी ने बताया की गलत AI वीडियो के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ऑडियो और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में बोचहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से प्रमोद कुमार राज नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है जिससे पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।