Bihar Crime News: बिहार में पटवन को लेकर खूनी खेल, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका; गोलीबारी का वीडियो वायरल

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में गेहूं की पटवन को लेकर दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 30 Dec 2025 11:59:46 AM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के जमुई नगर थाना क्षेत्र के डुंडो नर्वदा गांव से गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, सरकारी पोखर के पानी से गेहूं की पटवन को लेकर गांव के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गया।


इस संबंध में सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बीती शाम ग्रामीणों द्वारा गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।


पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास के इलाकों में पूछताछ की गई है तथा घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि जमुई पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


मिली जानकारी के अनुसार, गेहूं की सिंचाई को लेकर पहले कहासुनी हुई थी, जिसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में जमुई पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और घटना में शामिल लोगों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।