बिहार में शराबबंदी की हालत खराब: नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया, झारखंड से एंबुलेंस में पहुंची शराब की बड़ी खेप

Bihar Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों ने नए साल से पहले एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी की कोशिश की। जमुई उत्पाद पुलिस ने एंबुलेंस से करीब 2 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sat, 13 Dec 2025 11:29:22 AM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम देने में जुटे हैं। नए साल से पहले मोटी कमाई की फिराक में तस्करों ने इस बार एंबुलेंस का सहारा लिया, लेकिन जमुई उत्पाद पुलिस ने उनकी योजना नाकाम कर दी।


जमुई उत्पाद पुलिस ने एक एंबुलेंस से करीब 2 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब झारखंड के देवघर से बेगूसराय ले जाई जा रही थी। एंबुलेंस के अंदर विशेष रूप से बनाया गया गुप्त तहखाना तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया था।


तस्कर एंबुलेंस में सायरन बजाते हुए चकाई, सोनो, झाझा, गिद्धौर और मलयपुर थाना क्षेत्र से गुजरने में तो सफल रहे, लेकिन जमुई उत्पाद पुलिस को चकमा नहीं दे सके। उत्पाद विभाग की टीम सिविल ड्रेस में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मलयपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस को शास्त्री कॉलोनी के पास जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर रोका गया।


तलाशी के दौरान एंबुलेंस के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से एंबुलेंस का सायरन भी जब्त किया गया। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान देवघर जिले के निवासी चंदन कुमार राय के रूप में हुई है। 


उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप एंबुलेंस के माध्यम से जमुई के रास्ते बेगूसराय ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सादे कपड़ों में चेकिंग अभियान चलाया गया।


फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। झारखंड से सटे होने के कारण जमुई जिले में शराब तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। हालांकि उत्पाद पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाना अब भी चुनौती बना हुआ है।