अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 11:54:44 AM IST
मधुबनी हत्या - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime : मधुबनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामना रही है, जहाँ एक युवक ने दूसरे युवक को भाई कहा तो दूसरे युवक ने उस युवक की छूरा मारकर हत्या कर दी है, हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ घर से युवक को बुलाकर बाइक पर बैठाकर आरोपी उसे बिजली ऑफिस के पास ले गया और वहां जाकर इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना बीते रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. यही नहीं हत्या आरोपी और उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के जलधारी चौक के निकट रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र 17 वर्षीय मोहम्मद दिलकश की पड़ोस के ही रहने वाले अबुल खैर के पुत्र मोहम्मद शाहनवाज ने हत्या की है.
बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद दिलकश पड़ोस में रहने शाहनवाज को भाई बोल दिया, बस इसके बाद शाहनवाज उस पर खफा होकर उससे उलझ गया और बोला “बाप को भाई बोलता है”. इसके कुछ देर बाद ही दिलकश को घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर वह ले गया और उससे बोला कि “तुमने मुझे भाई क्यों बोला? मैं तुम्हारा बाप लगता हूं”.
इस बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई और मोहम्मद शाहनवाज ने उसके पीठ में छुड़ा मार दिया. छुड़ा लगने से मोहम्मद दिलकश ने वहां पर गिरकर छटपटाते हुए अपना दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मोहम्मद दिलकश के पिता मोहम्मद अली को कुछ लोगों ने घर पर आकर दी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग दिलकश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया,
लेकिन उसे हायर सेंटर ना ले जाकर शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय, एसआई उपेंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव का देर रात्रि पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बताते चलें कि नगर थाना पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में लगी है. इस घटना से जलधारी चौक के आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है.
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट