स्कूली बच्चों की सुरक्षा को बसों में ये डिवाइस जरूरी.. नहीं तो एक अप्रैल से कार्रवाई स्कूली बच्चों की सुरक्षा को बसों में ये डिवाइस जरूरी.. नहीं तो एक अप्रैल से कार्रवाई इस जिले में बन रहा बिहार का पहला अंडरग्राउंड सबवे,जानिए कब होगा उद्घाटन; समय तय Bihar weather update : होली से पहले हो जाए सावधान, बिगड़ने वाला है मौसम का मियाज जमुई पहुंचे पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने कहा..IPS मेरे लिए नौकरी नहीं सेवा थी एक्ट्रेस और DGP की बेटी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार, रन्या राव की स्पेशल जैकेट से 14.2 KG सोना बरामद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रेड: प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार Bihar Bijli: अगर आपका भी बिजली बिल है बकाया...NBPDCL ने चलाएग अभियान सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डबल मर्डर मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime: 36 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, विनोद हत्याकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार
05-Mar-2025 08:47 PM
BIHAR CRIME: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा किया है, मामले 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 01 मार्च की है जब जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में 02 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। चार दिन बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया।
मृतक की पहचान असरफ, पिता-सकरीद एवं फारूक, पिता-ईदमोहम्मद, दोनों साकिन-कवलपुरा, थाना-मशरक, जिला-सारण के रूप में किया गया था। जिस संबंध में कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया था।
अग्रतर अनुसंधान के कम में मानवीय एवं तकनीकि आसुचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. राजकुमार राउत 2. राहुल उर्फ मोम 3. जितेन्द्र राउत तीनो सा० मंझवलिया थाना-बनियापुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 06 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
घटना का कारण यह था कि दिनांक-28.02.25 की रात्रि करीब 10:00 बजे मृतक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने मृतक दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिसपर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो मृतको को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-1, मोबाइल-5 बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पत्ता :-
1. राजकुमार राउत, पिता-स्व० प्यारचन्द राउत सा०- मंझवलिया, थाना- बनियापुर, जिला- सारण। ।
2. जितेन्द्र राउत, पिता स्व० हीरा राउत, साकिन-मंझवलिया, थाना-बनियापुर, जिला-सारण
3. राहुल कुमार राउत उर्फ मोम, पिता-स्व० शिवपूजन राउत, साकिन-मंझवलिया, थाना-बनियापुर
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा / पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल / थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे।