बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, बेगूसराय में छज्जा निकालने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक महिला सहित तीन घायल

बेगूसराय के खरहट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच फायरिंग हो गई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 08 Dec 2025 10:11:24 PM IST

बिहार

जमीन विवाद का मामला - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूसराय में जमीन के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। इस दौरान गोली लगने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। घटना खरहट गांव का है जहां दो चचेरे भाइयों के बीच जमीन में छज्जा निकालने को लेकर विवाद हुआ था। 


बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प और फायरिंग में बदल गया। इस वारदात में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक को गोली लगी है जबकि दो अन्य मारपीट और अन्य वस्तु लगने से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में जारी है। घायलों की पहचान बादल कुमार, कुमोद कुमार, और शीला देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष पिछले कई महीनों से जमीन को लेकर विवाद में हैं। सोमवार को कुमोद कुमार अपने घर का निर्माण कार्य कर रहे थे। आरोप है कि जब छज्जा लगभग 4 इंच आगे बढ़ाने की कोशिश की गई, तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इस दौरान कथित तौर पर दोनों तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें बादल कुमार के दाहिने हाथ में गोली लग गई। इसके अलावा शीला देवी और कुमोद कुमार अन्य चीजों के लगने से घायल हुए।


एक-दूसरे पर लगाए फायरिंग के आरोप

पहले पक्ष का आरोप है कि कुमोद कुमार ने कहा कि वह अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कर रहे थे तभी शिशिर यादव और उसके साथी वहां पहुंचे और मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि कुमोद जबरन जमीन पर कब्जा कर रहा था। विरोध करने पर उनके बेटे बादल कुमार को गोली मार दी गई। फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई। कई लोग घरों में दुबक गए। दोनों पक्षों के रिश्ते चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।


घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी बलिया डीएसपी ने बताई कि बादल कुमार को गोली लगने की पुष्टि हुई है। अन्य दो घायलों को किसी ठोस चीज लगने से चोटें आई हैं। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का परिणाम है, दो भाइयों के बीच का मामला है,जो अचानक हिंसक रूप ले बैठा। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने गांव में अतिरिक्त दलबल तैनात किया है ताकि किसी तरह की और अनहोनी न हो और शांति बनी रहे। प्रशासन लगातार स्थानीय लोगों से संयम और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।