1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Mar 2025 06:39:05 PM IST
प्रतिनात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Viral News: बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त कानून लागू किया गया है, हालाँकि कुछ लोग नियमों का पालन नही कर रहें हैं। बगहा के नगर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान मलपुरवा मोहल्ला में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने का मामला प्रकाश में आया है |
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
शादी के दौरान आर्केस्ट्रा नाच में कुछ युवक उत्साह में बंदूक लहराते और हवा में फायरिंग करते दिख रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था.आरोपी, जिसे परिवार के सदस्य ने ही उस युवक को बुलाया था ।
आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त
बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी आलोक कुमार और उसके पिता नंदकिशोर प्रसाद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल दो नाली बंदूक, 13 जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद कर लिए हैं।
हर्ष फायरिंग पर कानूनी सख्ती
बिहार में हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध है, जिस पर आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाती है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग से कोई हताहत तो नही हई है ।