Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
12-Feb-2025 10:24 PM
बिहार का मुंगेर एक बार फिर सुर्खियों में है! यहां अवैध हथियारों का बाजार एक बार फिर सक्रिय हो गया है. कभी-कभी पुलिस का दबाव बढ़ने पर यह धंधा धीमा पड़ जाता है, लेकिन अब एक बार फिर तस्करों ने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया है. बिहार ही नहीं, देशभर से अपराधी और कारोबारी यहां हथियार खरीदने आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद हथियारों की संख्या इस गहरी साजिश का खुलासा कर रही है. यहां हर दिन हथियारों की डील हो रही है, जिससे पुलिस परेशान है.
मुंगेर पुलिस को 9 फरवरी को बड़ी सफलता मिली. नेशनल हाइवे-80 के घोरघट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी सन्नी कुमार के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद की. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भागलपुर दियारा में चल रही मिनीगन फैक्ट्री से हथियार लेकर आया था और मुंगेर में बेचने की फिराक में था. सन्नी पहले भी हथियार तस्करी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है.
मुंगेर पुलिस ने 10 फरवरी को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक में छापेमारी की. पुलिस ने हथियार खरीदते-बेचते 11 अपराधियों को रंगेहाथों पकड़ा। इनके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरोह का सरगना जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सफारी कार से अपने गुर्गों के साथ मुंगेर के मंगरा पोखर निवासी सौरभ कुमार से हथियार खरीदने आया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया।
28 जनवरी को बिहार एसटीएफ ने नया रामनगर थाना क्षेत्र से कुख्यात हथियार तस्कर को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। टीम ने ग्राहक बनकर अभिषेक कुमार से हथियार खरीदने का सौदा तय किया और उसे पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे मुंगेर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुंगेर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। हाल में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार का मुंगेर लंबे समय से अवैध हथियारों का बड़ा गढ़ रहा है। जब भी पुलिस छापेमारी करती है तो यह धंधा थोड़ा धीमा पड़ जाता है, लेकिन फिर नए तस्कर सामने आ जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुंगेर फिर से 'गन हब' बनने जा रहा है? या फिर पुलिस इस बार इसे पूरी तरह खत्म कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा!