ब्रेकिंग न्यूज़

बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली PATNA: फुलवारीशरीफ में बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ का निःशुल्क विधिक सहायता शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ Bihar Bhumi: CO दफ्तर की कार्यप्रणाली के लिए DCLR जवाबदेह, रैयतों को बड़ी राहत...म्यूटेशन अपील में सिर्फ 'डिजिटली साइन' पेपर होगा मान्य...सर्टिफाइड कॉपी प्रथा पर स्थाई रोक

मुंगेर में फिर सजा ‘हथियारों का बाजार’, हर रोज हो रही डील! पुलिस की टेंशन बढ़ी

मुंगेर, बिहार, लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। इस शहर को "AK-47 और अत्याधुनिक हथियारों की मंडी" के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से कभी-कभी इस धंधे में कमी आती है, लेकिन यह फिर से उभर आता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Feb 2025 10:24:06 PM IST

weapons

weapons - फ़ोटो weapons

बिहार का मुंगेर एक बार फिर सुर्खियों में है! यहां अवैध हथियारों का बाजार एक बार फिर सक्रिय हो गया है. कभी-कभी पुलिस का दबाव बढ़ने पर यह धंधा धीमा पड़ जाता है, लेकिन अब एक बार फिर तस्करों ने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया है. बिहार ही नहीं, देशभर से अपराधी और कारोबारी यहां हथियार खरीदने आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद हथियारों की संख्या इस गहरी साजिश का खुलासा कर रही है. यहां हर दिन हथियारों की डील हो रही है, जिससे पुलिस परेशान है. 


मुंगेर पुलिस को 9 फरवरी को बड़ी सफलता मिली. नेशनल हाइवे-80 के घोरघट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी सन्नी कुमार के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद की. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भागलपुर दियारा में चल रही मिनीगन फैक्ट्री से हथियार लेकर आया था और मुंगेर में बेचने की फिराक में था. सन्नी पहले भी हथियार तस्करी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है. 


मुंगेर पुलिस ने 10 फरवरी को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक में छापेमारी की. पुलिस ने हथियार खरीदते-बेचते 11 अपराधियों को रंगेहाथों पकड़ा। इनके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरोह का सरगना जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सफारी कार से अपने गुर्गों के साथ मुंगेर के मंगरा पोखर निवासी सौरभ कुमार से हथियार खरीदने आया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया।

 

28 जनवरी को बिहार एसटीएफ ने नया रामनगर थाना क्षेत्र से कुख्यात हथियार तस्कर को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। टीम ने ग्राहक बनकर अभिषेक कुमार से हथियार खरीदने का सौदा तय किया और उसे पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे मुंगेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 


मुंगेर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। हाल में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


बिहार का मुंगेर लंबे समय से अवैध हथियारों का बड़ा गढ़ रहा है। जब भी पुलिस छापेमारी करती है तो यह धंधा थोड़ा धीमा पड़ जाता है, लेकिन फिर नए तस्कर सामने आ जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुंगेर फिर से 'गन हब' बनने जा रहा है? या फिर पुलिस इस बार इसे पूरी तरह खत्म कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा!