1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 12 Dec 2025 11:34:48 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बड़ी खबर रोहतास जिला से है, जहां नासरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय लड़की की रेप के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम की सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्ची कल अपने छोटे भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने गई हुई थी। खुद का क्लास खत्म करने के बाद वह अपने छोटे भाई को कोचिंग से लेने गई।
पता चला कि भाई पहले ही कोचिंग से घर चला गया है। इसके बाद वह अकेले ही देर शाम घर लौट रही थी। इसी बीच सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तथा गला दबाकर हत्या कर दी है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उधर, इस घटना में मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया है और परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है।