बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका
05-Jan-2025 07:40 AM
Reported By:
JAC Exam 2025: झारखंड बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली आठवीं और नौंवी कक्षाओं की परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आठवीं कक्षा की परीक्षा 28 जनवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली 2:15 बजे से सवा 5 बजे तक चलेगी। वहीं, नौंवी कक्षा की परीक्षा 29 और 30 जनवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
आठवीं कक्षा की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूलों के स्तर पर किया जाएगा। बोर्ड ने यह भी बताया कि आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र 18 जनवरी, 2025 से स्कूलों के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे। वहीं, नौंवी कक्षा के छात्रों के लिए प्रवेश पत्र 20 जनवरी से उपलब्ध होंगे।
इसके अतिरिक्त, परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस अवधि का सही तरीके से उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि छात्र अपने प्रश्नों को ठीक से पढ़ सकें। झारखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। हाईस्कूल परीक्षा 11 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा 3 मार्च, 2025 तक चलेगी।
अतिरिक्त समय:
8वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा। यह समय छात्रों को प्रश्नों को समझने और सही तरीके से उत्तर लिखने के लिए मदद करेगा।
ध्यान देने योग्य बातें:
परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
विद्यार्थियों को एग्जाम सेंटर पर दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
आगामी परीक्षा शेड्यूल:
इसके अलावा, झारखंड बोर्ड ने पहले ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक होंगी, और इनका आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। झारखंड बोर्ड की 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाएं नजदीक हैं, और इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और सुनिश्चित करें कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।