BPSC परीक्षा विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट: एग्जाम रद्द करने की याचिका, धांधली की जांच और लाठीचार्ज पर कार्रवाई की मांग तेजस्वी के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला दारोगा को मोबाइल चलाना पड़ गया महंगा, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे छैला बिहारी, भोजपुरी गीतों के जरिये नीतीश सरकार पर साधा निशाना मुजफ्फरपुर में जमीन के लिए नाबालिग की गला रेतकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप मुंगेर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत. एक महीने पहले हुई थी शादी Eou Raid: 172 पन्नों की 'काली डायरी' में जेल अधीक्षक-भू माफिया-सिपाही के भ्रष्ट कारनामों का पूरा हिसाब-किताब, बेऊर जेल सुप्रीटेंडेंट के ठिकानों पर मिली है करोड़ों की संपति, जान लीजिए. पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर: कई विमानों के उड़ान पर लगा ब्रेक, 3 फ्लाइट कैंसिल Bihar News: 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, मंत्री लेसी सिंह ने किया उद्घाटन Bihar Politics: समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए पूर्व MLC आजाद गांधी, सम्राट बोले- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने से नाई समाज उत्साहित School Closed in Patna: राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड को लेकर DM ने जारी किया आदेश
04-Jan-2025 09:30 AM
Reported By:
Railways RRC JOB: रेलवे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जल्द ही ग्रुप D के 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भर्ती की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, और जनवरी या फरवरी 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता और मापदंड
ग्रुप D पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता और मापदंडों को पूरा करना होगा:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है। इसके अलावा, आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
ग्रुप D पदों पर चयन के लिए तीन चरणों में प्रक्रिया आयोजित की जाएगी:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1): सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को यह परीक्षा देनी होगी।
CBT-2: CBT-1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में बुलाया जाएगा।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन: अंतिम चरण में क्वालीफाई उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच की जाएगी।
सभी चरणों के पूरा होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया की जिम्मेदारी प्रयागराज डिवीजन को सौंपी जा सकती है।
उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा:
जनरल/OBC वर्ग: ₹500
SC/ST और महिला उम्मीदवार: ₹250
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। यह शुल्क पिछली भर्ती के आधार पर है। नई अधिसूचना आने पर शुल्क में बदलाव होने पर इसे अपडेट किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: जनवरी/फरवरी 2025 (संभावित)
आवेदन का माध्यम: केवल ऑनलाइन
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।